जैसलमेर रोडवेज द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं निःषक्त जनों के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए कैम्पों का आयोजन
जैसलमेर 16 जून। रोडवेज प्रषासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं निःषक्त जनों के लिये स्मार्ट कार्ड बनाने के लिये कैम्पों का आयोजन निर्धारित किया गया हैं। चीफ मैनेजर पूनाराम ढाल ने बताया कि 17 जून को पोकरण में षिविर कार्यक्रम रखा गया हैं। इसी प्रकार 20 जून को कनोडिया, 21 व 22 जून को देचू, 24 जून को मडला, 25 जून को लवां तथा 29 व 30 जून को रामगढ में स्मार्ट कार्ड बनाने के लिये कैम्प रखे गये हैं।
उन्होने बताया कि वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो गई हैं उनके स्मार्ट कार्ड बनाये जायेंगें, वे अपने साथ आधार कार्ड लेकर आवें । स्मार्ट कार्ड बनने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को किराये में 30 प्रतिषत की छूट मिलेगी। इसी प्रकार निःषक्तजन अपने साथ निःषक्तता का प्रमाण पत्र अवष्य लेकर आवें। उन्हें स्मार्ट कार्ड बनने के बाद किराये में शत-प्रतिषत छूट मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें