गुरुवार, 16 जून 2016

जैसलमेर, पर्यावरण संरक्षण के लिये विषेष प्रयास करने की जरूरत - जिला कलक्टर शर्मा



जैसलमेर, पर्यावरण संरक्षण के लिये विषेष प्रयास करने की जरूरत - जिला कलक्टर शर्मा
पाॅलिथिन रिसाइक्लींग प्लान्ट चालू करावें , वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने के निर्देष


जैसलमेर, 16 जून। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के लिये विषेष प्रयास करने के निर्देष दिये। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद् को निर्देष दिये के वे शहर को पाॅलिथिन एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विषेष अभियान चलावेें एवं उपयोग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होने उपखण्ढ अधिकारी, वाणिज्यकर अधिकारी एवं आयुक्त , परिवहन अधिकारी को संयुक्त रूप से पाॅलिथीन का भण्डार करने वाले जहां से पाॅलिथीन परिवहन होकर आ रहा हैं उसकी आकस्मिक जांच करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलक्टर सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समिति की बैठक में यह निर्देष दिये । बैठक में उप वन संरक्षक डी.डी.पी श्रीमति सुदीप कौर , उप वन सरंक्षक डीएनपी अनुप के.आर, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु , उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे के साथ ही अन्य समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें , डोर -टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को चालू कराने , आवारा पषुओं की धर-पकड कर पषुओं केे मालिको पर आर्थिक दण्ड लगाने की व्यवस्था करें। उन्होने सिटी पार्क को विकसित करने के निर्देष दिये वहीं प्लास्टिक रिसाईकलिंग प्लान्ट को शीघ्र ही चालू कराने के निर्देष दिये। उन्होने बडा-बाग कचरा डम्पिंग यार्ड की एनओसी एयरफोर्स से लेने के निर्देष दिये।



उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की जन जागृति के लिये समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले विषेष दिवसों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पर्यावरण के संबंध में संदेष दिलावें इसके साथ ही विद्यालयों में भी विभिन्न प्रकार की चित्रकला, निबन्ध इत्यादि प्रतियोंगिताओं का आयोजन करवाकर विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति चेतना जगावें।



उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे वर्षा ऋतु में नहरी क्षेत्र एवं शाहगढ बल्ज क्षेत्र में तीन-चार हजार हैक्टेयर क्षेत्र में वृ़क्षारोपण लगाकर जैसाण को हरा- भरा बनावें इसके लिये उन्होने अभी से कार्य योजना बनाने पर बल दिया । उन्होने विभिन्न सरकारी विभागों , विद्यालयों में भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर विषेष जोर दिया। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये सभी के समन्वित प्रयास की जरूरत हैं।



उन्होंने रीको औद्योगिक क्षेत्र में ड्राई कटिंग एवं सोनू में लाईम स्टोन की डस्ट से हो रहे प्रदूषण के संबंध में प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल जोधपुर से इसकी जांच कराने के निर्देष दिये। वहींे पत्थर कटिंग की स्लरी का निस्तारण सही ढंग से कराने के निर्देष दिये। उन्होने खनिज अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे ताडाना एवं बालाना में अवैध रूप से जिप्सम के खनन की सघन जांच कराने के निर्देष दिये। उन्होने आयुक्त को निर्देष दिये के गजरूप सागर फिल्टर प्लान्ट में ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीनेषन की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये ।



उप वन संरक्षक श्रीमति सुदीप कौर ने कहा कि पर्यावरण समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने जो दिषा-निर्देष प्रदान किये हैं उसकी पालना अवष्य ही की जावें। उन्होंने बताया कि मोहनगढ नाचना ़क्षेत्र में हो रही पेडो की कटाई पर लगाम कसनी हैं। उन्हांेने बताया कि वन विभाग के अधिकारी पेडो की कटाई न हो इसके लिये पेट्रोलिंग कर रहे हैं परन्तु इसमें पुलिस व राजस्व कार्मिको का भी सहयोग जरूरी हैं।



---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें