गुरुवार, 16 जून 2016

जैसलमेर अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सोढाकोर पंचायत में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने



जैसलमेर अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सोढाकोर पंचायत में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने


जैसलमेर 16 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत सोढकोर में रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इनका निराकरण करने के निर्देष दिये। रात्रि चैपाल के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोढाकोर में जीर्ण-षीर्ण कक्षा कक्षों की मरम्मत कराने , खरंजा निर्माण कराने, खेल मैदान में बबूल की कटाई कराने के संबंध प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया । इस संबंध में शर्मा ने सरपंच योगेष्वर भारती को इन कार्यों के प्रस्ताव लेकर कराने के निर्देष दिये।

सरपंच ने विष्वास दिलाया कि सार्वजनिक उपयोग के इन कार्यों को पंचायत के माध्यम से करवा दिया जायेगा। चैपाल में मिरासी समाज के सायरखां ने समाज के शमषान के लिये आवंटित की गई भूमि की चार दीवारी कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इस संबध में भी सरपंच को चार दीवारी का निर्माण कराने के लिये कहा गया। चैपाल में प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर गोमी, कोजाराम, देवीलाल, अमराराम के जाॅब कार्ड मौके पर बनाकर वितरित किये गये। रात्रि चैपाल में कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 7 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें