रविवार, 19 जून 2016

जालोर मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन



मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन
जालोर 19 जून - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विकास भवन भीनमाल में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा सामाजिक कल्याण की सुरक्षा योजनाओं के अन्तर्गत पात्रा व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की सहायता भी मुहैया करवाई गई।

शिविर में जिला एवं सत्रा न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कमलचन्द नाहर ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ वितरण कर विधिक चेतना व विधिक सहायता के बारे मंे उपयोगी जानकारी दी जाकर उन्हे लाभाविन्त किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में पात्राता रखने वाले व्यक्ति लाभ प्राप्ति के लिए सम्बन्धित विभाग को आवेदन करें।

शिविर में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं औार जनता की समस्या के समाधान के लिए सतत् प्रयत्नशील रहूंगा। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन एवं न्याय विभाग से मानसिक विमंदता प्रमाण पत्रा के लिए एक अलग से शिविर आयोजन करने की मांग की।

इस अवसर पर जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने शिविर के उद्देश्यो के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के गरीब वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं दुर्बल वर्ग आदि के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पात्राता व उनके लाभ की जानकारी देकर लाभार्थियों को मौके पर प्रत्यक्ष लाभ वितरण किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह बाद इस प्रकार के मेगा शिविर आयोजित किये जायंेगे जिसमें विभिन्न विभागों एवं जनता की ओर अधिक अपनी सहभागिता निभाने की बात कही। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्रपालसिंह ने इस अवसर पर कहा कि विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं मे कार्यरत लोक सेवकों का मूल कार्य जनता की सेवा करना हैं इसलिए कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार अनिवार्य हैं। कार्यक्रम का संचालन परमानन्द भट्ट ने किया।

इस अवसर पर भीनमाल के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामदेव सान्दू, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड, भीनमाल तहसीलदार अशोक पटेल, भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी भीखाराम जोशी, भीनमाल विकास अधिकारी प्रदीप माईला, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्यामसुन्दर सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

शिविर मंे विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई

शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजेन्द्र पुरोहित ने पालनहार योजना, अनाथ पालनहार योजना, विशेष योग्यजन पालनहार योजना, बीपीएल पुत्राी विवाह, विधवा पुत्राी विवाह, विकलांग विवाह, छात्रावृति, छात्रावास, मूक बधिर विद्यालय, नेत्राहीन विद्यालय आदि कई योजनाओं की जानकारियां राजस्थानी भाषा में दी। पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जसवन्तपुरा विकास अधिकारी राकेश पुरोहित ने श्रमिक पंजीयन की प्रक्रिया और उससे प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने एमजीनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि कई योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग के उप निदेशक भूरालाल पाटीदार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर पर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्राीय प्रबन्धक परमानन्द भट्ट ने प्रधानमंत्राी बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण योजना आदि कई योजनाओं के बारे मंे जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए भामाशाहों से सहयोग का आह्वान किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्राता एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी व निर्धारित निजी चिकित्सालयों द्वारा 30 हजार से 3 लाख रूपये तक चिकित्सा लाभ उठाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अन्त में भीनमाल उपखण्ड अधिकारी चैनाराम चैधरी ने सभी विभागों व भीनमाल नगरपालिका का आभार व्यक्त किया।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति व भागीदारी रही

मेगा विधिक चेतना व लोक कल्याणकारी शिविर में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, भीनमाल प्रधान धुकाराम पुरोहित, उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर, भीनमाल नगरपालिका उपाध्यक्ष जैरूपाराम माली, जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्य व भीनमाल नगरपालिका के पार्षद आदि उपस्थित रहे।

स्टाॅलों के माध्यम से दिया चिकित्सा परामर्श

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, हौम्योपैथिक विभाग व आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न स्टाॅलों के माध्यम से चिकित्सा सम्बन्धी परामर्श दिया गया।

विभिन्न विभागांे द्वारा उपकरणों व सहायता का वितरण

शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 23 दिव्यांगों को ट्राई साईकिल वितरण, 50 बैशाखी वितरण एवं 15 अन्धता छडी का वितरण किया गया वही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों के लिए मनमोहक खिलौने, दरियां सहित 11 किट्स का वितरण किया गया। भीनमाल पंचायत समिति द्वारा 56 विभिन्न पेंशन लाभार्थियों को पीपीओ वितरण तथा जालोर पंचायत समिति द्वारा 40 विभिन्न पेंशनार्थियों के पीपीओ वितरित किये गये।

इसी प्रकार शिविर में पंचायत समिति जालोर द्वारा 119 श्रमिकों का पंजीयन किया गया जबकि पंचायत समिति भीनमाल द्वारा 92 श्रमिकों का पंजीयन पश्चात् श्रमिक पंजीयन डायरी वितरित की गई। ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भीनमाल द्वारा 16 छात्रों को पोशाकों का वितरण किया गया। विभिन्न बैंकों द्वारा पात्रा लाभार्थियों को ऋण वितरण का कार्य किया गया जिसमें लीड बैंक जालोर द्वारा 14, एसबीबीजे भीनमाल द्वारा 11, बैंक आॅफ बडौदा भीनमाल व पंचाब नेशनल बैंक द्वारा 24-24, आॅरियन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स द्वारा 19, यूनियन बैंक द्वारा 11, राजस्थान मरूधरा बैंक 26, एसबीबीजे एडीबी द्वारा 83 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया।

---000----

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत पूर्वाभ्यास सम्पन्न
जालोर 19 जून- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत रविवार को प्रातः स्थानीय पुलिस लाईन में पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना सहित विभिन्न सजग नागरिकों ने योग किए।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत रविवार को प्रातः स्थानीय पुलिस लाईन में योग का पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ जहां पर पतंजलि के योग शिक्षिक तेजपाल ने ताडासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्ध चक्रासन, भुजंगासन, पवनमुक्सान एवं शीर्षासन सहित प्राणायाम के कपाल भाति एवं भ्रामरी आदि के योग करवायें। एक घंटे से अधिक समय तक चले पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जहां जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने प्राणायाम सहित विभिन्न योग किये वही पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने भी विभिन्न योग के साथ ही पूर्ण शीर्षासन कर जवानों की हौसला अफजाई की।

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में पुलिस के विभिन्न अधिकारी एवं पुरूष व महिला कास्ंटेबल सहित जिला प्रशासन के कार्मिक एवं आयुर्वेद विभाग के वैद्य श्रीराम सहित उपस्थित थें।

----000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह
जालोर 19 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिले के सभी जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों तथा युवाओं एवं युवतियों से आग्रह किया है कि वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून मंगलवार को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेकर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रति अपना समर्पण भाव व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय जालोर स्टेडियम में सम्पन्न होगा वही पंचायत समिति मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी जहां राष्ट्रीय कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे है वहाॅ पर प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक योग के कार्यक्रम प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा करवायें जायेगे इसलिए अपने आस-पास जहां पर भी योगासन के कार्यक्रम हो वहाॅ पर अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होनें जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपक्रमों से भी आग्रह किया है कि वे इन कार्यक्रमों शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करवायें। उन्होनें कहा कि योग करने वाले व्यक्ति ढीले वस्त्रा पहनकर आवें वही निर्धारित समय से 15 मिनिट पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लेवे तथा खाली पेट आयें।

----000----

जिला मुख्यालय पर सोमवार को साईकिल व पैदल रैली का आयोजन

जालोर 19 जून- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत वातावरण निर्माण की दृष्टि से 20 जून सोमवार को प्रातः 7.00 बजे स्थानीय जालोर नगर परिषद से स्कूली बालक बालिकाओं की साईकिल एवं अन्य लोगो की पैदल रैली का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिला मुख्यालय पर स्थित सभी बालक बालिकाओं जिनके पास स्वयं की साईकिल है उनसे आहवान् किया है कि वे अपनी-अपनी साईकिल लेकर निर्धारित समय से पूर्व स्थानीय नगर परिषद के प्रांगण में पहुचें तथा साईकिल रैली में भाग लें। उन्होनें सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विधालयों के संस्था प्रधानों को भी निर्देशित किया है कि वे साईकिल एवं पैदल रैली में भाग लेने के लिए निर्धारित समय पर पहुचें तथा एक अनुशासित तरीके से कार्यक्रम को सफल बनायें । उन्होनें बताया कि रैली नगर परिषद से नये बस स्टेण्ड की तरफ जायेगी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें