रविवार, 19 जून 2016

जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के संबंध में चल रही है तैयारियां



जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के संबंध में चल रही है तैयारियां
योग दिवस से पूर्व निकाली साईकिल रैली, नगर वासियों को योग दिवस में भाग लेने का दिया संदेष

जैसलमेर, 19 जून। जिले में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के संबंध में जिला प्रषासन द्वारा जिला स्तरीय एवं उपखण्ड व ब्लाॅक स्तर के साथ ही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग कार्यक्रम के लिये तैयारियां जोरो-षोरो से चल रही है। जिला मुख्यालय पर नगर वासियों को 21 जून को योग दिवस पर अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित करने के लिये रविवार को प्रातः विजय स्तम्भ चैराहा से साईकिल रैली का आयोजन किया गया। अति0 जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र प्रसाद शर्मा, समाज सेवी कवंराजसिंह चैहान, जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, पंतजली योग षिक्षक चुन्नीलाल पंवार, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल सौलंकी, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र्रप्रकाष व्यास, युथ हाॅस्टल के रतनसिंह के साथ ही आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक एवं अन्य संभागी उपस्थित थे।

इस साईकिल रैली मंे युथ हाॅस्टल के युवाओं, जिला खेलकूद प्रषिक्षण के खिलाड़ी, फूटबाॅल व टेनिस संघ के प्रतिनिधि के साथ ही अन्य योग प्रेमी शामिल हुये। यह साईकिल रैली विजय स्तम्भ से रवाना होकर हनुमान चैराहा, गाॅधी चैक, आईसीआईसीआई बैंक, गोयदानी पाड़ा, सदर बाजार होती हुई गौपा चैक पहुंची। साईकिल रैली के संभागीयों ने रास्ते मंे नगरवासियों को 21 जून को योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम मंे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 7ः00 से 8ः00 बजे शरीक होने का संदेष दिया एवं उन्हें आमन्त्रण भी दिया की वे स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ जीवन के लिये नियमित रूप से योग करावे।

सोमवार को योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होगी भव्य रैली, पूर्वाभ्यास एवं प्रदर्षनी का आयोजन

योग दिवस की पूर्व संध्या पर 20 जून को सायं 6 बजे विद्यार्थियों एवं पंतजली योग के साथ अन्य संभागीयों द्वारा भव्य योग चेतना रैली का आयोजन किया जायेगा वही योग प्रषिक्षकों द्वारा पूर्वाभ्यास भी करवाया जायेगा। योग दिवस के अवसर पर सोमवार को सायं पूनम स्टेडियम में जिला प्रषासन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में योग प्रदर्षनी का आयोजन रखा गया है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें