जैसलमेर उपखण्ड जैसलमेंर के ग्राम पंचायत डेढा एवं सोढाकोर राजस्व वाद मुक्त पंचायत हुई
जैसलमेर, 22 जून। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्धार कार्यक्रम के परिणाम स्वरुप उपखण्ड जैसलमेंर की ग्राम पंचायत डेढा एवं सोढाकोर राजस्व वाद मुक्त पंचायत हो गई है। इन पंचायतों में एक भी प्रकरण राजस्व से सम्बधित नहीं रहा है।
उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया की ग्राम पंचायत डेढा में राजस्व का एक वाद धारा 56 के तहत बंटवारे का मामला उपखण्ड न्यायालय जैसलमेंर में 5-6 वर्ष विचाराधीन था जिसमें वादी जबर सिंह एवं परिवादी लक्ष्मी नारायण थे। ग्राम पंचायत डेढा मंे आयोजित राजस्व लोक अदालत षिविर में दोनो उपस्थित हुए एवं उन्होंने उपखण्ड अधिकारी के समक्ष राजीनामा बंटवारे के संबंध मंे पेष किया। उपखण्ड अधिकारी ने उन दोनों की सहमति एवं राजीनामे के आधार पर बंटवारे का निर्णय पारित किया। इस प्रकार न्याय आपके द्वार के कार्यक्रम के कारण ग्राम पंचायत डेढा राजस्व वाद मुक्त हो गई है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सोढाकोर का एक प्रकरण धारा 128 के तहत खातेदारी घोषणा तथा दूसरा प्रकरण स्थगन आदेष का मामला उपखण्ड न्यायालय में चल रहा था। इन दोनो प्रकरणों को भी उपखण्ड अधिकारी जैसलमंेर ने बुधवार को ग्राम पंचायत सोढाकोर में आयोजित राजस्व लोक अदालत षिविर के दौरान परिवादी एवं वादी को सुना एवं उनके द्वारा राजीनामा पेष करने पर निर्णय पारित कर वाद को खत्म कर दिया गया। इस प्रकार राजस्व लोक अदालत के कारण ग्राम पंचायत सोढाकोर भी राजस्व वाद मुक्त हो गई है।
---000---
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 27 जून को
जैसलमेर, 22 जून। श्रमिको के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण करने के लिए तथा संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल हिताधिकारियों के बच्चों के लिए षिक्षा सहायता एवं कौषल शक्ति योजना के लिए गठित जिला स्तारीय टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 27 जून, सोमवार को सांय 5 बजे कलक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर नखत दान बारठ यह जानकारी दी।
---000---
नवनियुक्त जिला कलक्टर शर्मा शुक्रवार को लेगें जिला अधिकारियों की बैठक
जैसलमेर, 22 जून। नवनियुक्त जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार 24 जून को प्रातः 11 बजे जिला अधिकारियों की बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर नखत दान बारठ ने बताया कि इस बैठक में जिला अधिकारी विभागीय योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति की सूचना एवं मुख्यमंत्री घोषणा व मुख्यमंत्री बजट घोषणा की प्रगति की सूचना के साथ स्वयं बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित होगें। वे इस बैठक में किसी प्रतिनिधि को नहीं भेजेंगें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति कि मदवार सूचना गुरुवार दोपहर 12ः30 बजे तक जरिये ईमेल, विषेष वाहक के साथ पेैन ड्राइव में जिला कलक्टर कार्यालय की सामान्य शाखा में अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करेंगंे।
---000---
पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेंर में निर्माण श्रमिक सुविधा षिविर (कैम्प) व कार्यषाला का आयोजन गुरुवार को,षिविर में निर्माण श्रमिकांे का होगा पंजीयन
जैसलमेर, 22 जून। निर्माण श्रमिक सुविधा केन्द्र षिविर (कैम्प) व कार्यषाला का आयोजन 23 जून को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेंर के परिसर में किया जा रहा है।
श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया यह निर्माण श्रमिक सुविधा केन्द्र षिविर (कैम्प) व कार्यषाला एक दिवस के लिए पंचायत समिति सम मुख्यालय में आयोजित कि जावेगी। इस कार्यषाला में आरएसएलडीसी व भामाषाह , पंचायत समिति के ग्राम सेवक , बैंक अधिकारी एवं श्रम विभाग की स्टाॅल लगाई जावेगी जिसमें श्रमिक का पंजीयन व योजनाओं के आवेदन भरवाये जायेंगंे तथा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जावेगी। आरएसएलडी द्वारा बेरोजगार युवाओं को विभिन्न ट्रैड के लिए चयन किया जावेगा तथा पंचायत समिति के ग्राम सेवक द्वारा ग्रामीण निर्माण श्रमिक का पंजीयन किया जावेगा। उक्त दिनांक को षिविर में प्रातः 10 बजे से पहुंचकर लाभान्वित होवे।
इस षिविर में निर्माण श्रमिकांे को पंजीयन भी किया जावेगा चारण ने यह भी बताया कि कोई भी कमठे पर कार्य करने वाला मजदूर हो या नरेगा में कार्य किया हो वो मजदूर इस षिविर मंे पंजीयन करावें ताकि श्रमिकों की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें