बाड़मेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान
के समस्त कार्य 30 जून तक पूर्ण करवाएंःशर्मा
बाड़मेर ,22 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत समस्त कार्य 30 जून तक पूर्ण करवाएं। प्रगतिरत कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला परिषद की विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें की प्रतिदिन राज्य स्तर पर समीक्षा की जा रही है। इसके तहत समस्त कार्याें को आवश्यक रूप से निर्धारित अवधि मंे पूर्ण करवाया जाना है। ताकि इनमंे बारिश का पानी एकत्रित हो सके। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न विकास योजनाआंे मंे चल रहे कार्याें की समीक्षा करते हुए इसमंे प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ अधिकारी समय-समय पर इसका निरीक्षण करें। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सांसद एवं विधायक क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं समस्त विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2014-15 तक के समस्त कार्याें को जुलाई तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सभी कार्यकारी एजेंसियांे को वर्ष 2014-15 तक के समस्त कार्याें के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान तालसर ग्राम पंचायत मंे अध्यापक आवास निर्माण के मामले मंे संबंधित विकास अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्याें पर नियोजित श्रमिकांे को समय पर भुगतान करवाने के निर्देश दिए। सभी विकास अधिकारी इसकी प्रतिदिन समीक्षा करें। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा के प्रगतिरत कार्याें को समय पर पूर्ण करवाने को कहा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक दाधीच ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप विकास कार्याें के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत चल रहे विकास कार्याें की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को पंचायत समिति स्तर पर भी इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक मंे विकास अधिकारियांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मतदाता सूचियों का शुद्धीकरण अभियान
बीएलओ 15 जुलाई तक मतदाता सूचियों का सत्यापन करेंगे
बाडमेर, 22 जून। सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के शुद्धीकरण अभियान के अन्तर्गत बीएलओ 15 जुलाई तक घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों को सत्यापित करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ0पी0 बिश्नोई ने बताया कि इस अभियान में बीएलओ 11 जनवरी, 2016 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची अपने पास रखेंगे तथा 1 जनवरी, 2016 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वंचित रहे मतदाताओं के प्रपत्र संख्या 6 नाम जोडने, जिन मतदाताओं के नाम हटाये जाने है उनकी आपतियां प्रपत्र 7 तथा मतदाता के नाम में संशोधन होने पर प्रपत्र 8 तथा एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानान्तरण के लिए प्रपत्र 8 क प्राप्त करेंगे एवं समस्त मतदाताओं के संबंध में सूचना यथा मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी की सूचना एकत्रित करेंगे।
उन्हांेने बताया कि बीएलओ मतदाता सूची मे पाई जाने वाली त्रुटियों को चिन्हित कर सूची संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) को उपलब्ध करायेंगे। दिनांक 10 जुलाई को विशेष अभियान को बीएलओ प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे एवं आम नागरिकों को मतदाता सूची का अवलोकन करायेंगे। उन्होने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार उक्त अभियान मे मतदाता सूचियों को शत प्रतिशत त्रुटिरहित बनाया जाना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें