अजमेर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में 57.20 करोड़ रूपए के होंगे कार्य
अजमेर 15 जून। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन के अन्तर्गत जिले में 57 करोड़ 20 लाख की राशि से 4 हजार 817 कार्य करवाएं जाएंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले को जल की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के द्वारा 33 करोड़ 94 लाख 84 हजार की राशि से 3 हजार 157 कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा 2 करोड़ 85 लाख 63 हजार की राशि से 26 कार्य, महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से 18 करोड़ 28 लाख 82 हजार की राशि से 165 कार्य एवं राजस्व विभाग द्वारा 41 लाख के 8 कार्य करवाए जाएंगे। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा 58 लाख 67 हजार की राशि से एक हजार 377, वन विभाग द्वारा 10 लाख 76 हजार की राशि से 4 कार्य, उद्यान विभाग द्वारा 87 लाख 30 हजार की राशि से 74 कार्य, भू जल विभाग द्वारा 5 लाख की राशि से 3 कार्य तथा पंचायत राज विभाग द्वारा 8 लाख की राशि से 4 कार्य करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 3 हजार 975 कार्य आरम्भ किए गए थे। जिनमें से 3 हजार 211 कार्य पूर्ण हो चुके है। इन पर 15 करोड़ 22 लाख 41 हजार की राशि व्यय की गई है। प्रगतिरत कार्यों पर 16 करोड़ 88 लाख 89 हजार रूपए खर्च किए जा चुके हैं। इन कार्यों को 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जल स्वावलम्बन के आरम्भ हुए कार्यों में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के 2 हजार 358, कृषि विभाग के एक हजार 348, महात्मा गांधी नरेगा के 160, वन विभाग के 6, उद्यान विभाग के 68, पंचायत राज के 4, जल संसाधन विभाग के 25 तथा राजस्व विभाग के 6 कार्य शामिल है। इनमें से जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के एक हजार 765 कार्य 11 करोड़ 75 लाख 26 हजार की राशि से, कृषि विभाग के एक हजार 342 कार्य 53 लाख 5 हजार की राशि से, उद्यान विभाग के 65 कार्य 24 लाख 54 हजार की राशि से, जल संसाधन विभाग के 20 कार्य एक करोड़ 85 लाख की राशि से, महात्मा गंाधी नरेगा के 13 कार्य 56 लाख 60 हजार की राशि से तथा वन विभाग के 6 कार्य 27 लाख 96 हजार की रािश से पूर्ण करवाए गए है।
श्री गोयल ने बताया कि प्रगतिरत कार्यों के लिए महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से 8 करोड़ 32 लाख 18 हजार, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा 7 करोड़ 63 लाख 16 हजार, उद्यान विभाग के द्वारा 60 लाख, राजस्व विभाग द्वारा 16 लाख 20 हजार, जल संसाधन विभाग द्वारा 7 लाख 50 हजार तथा पंचायत राज विभाग द्वारा 6 लाख 70 हजार की राशि अब तक व्यय की जा चुकी है।
दिव्यांगों के लिए बाधामुक्त होंगे सरकारी भवन
अजमेर 15 जून। निशक्तजन अधिनियम के अन्तर्गत दिव्यांागों को समान अवसर, अधिकारों की सुरक्षा तथा पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले की समस्त राजकीय एवं जनोपयोगी भवनों को बाधामुक्त करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए है।
अतिरक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री एन.एल.राठी ने बताया कि दिव्यांगों को बाधारहित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए राजकीय एवं जनोपयोगी भवनों में रैम्प, रैलिंग, लिफ्ट, व्हील चैयर अनुकूलित सुविधाएं तथा टेक्टाईल फर्श उपलब्ध करवाया जाएगा। इनकी आवश्यकता के अनुसार तकमीना सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाएगा। इसके आधार पर उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा केन्द्रीय सहायता के लिए प्रस्ताव भिजवाए जाएंगे।
जिला आयोजना समिति एवं जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 17 जून को
अजमेर 15 जून। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में शुक्रवार 17 जून को प्रातः 11 बजे जिला आयोजना समिति तथा दोपहर 2 बजे जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।
सिलोरा पंचायत समिति में 118 सार्वजनिक हैण्डपम्प स्वीकृत
अजमेर 15 जून। किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी की अनुशंसा पर विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सिलोरा पंचायत समिति में 118 सार्वजनिक हैण्डपम्पों के लिए एक करोड़ 18 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि सिलोरा पंचायत समिति के 50 गांवों में 118 हैण्डपम्पों के लिए स्थानीय विधायाक श्री भागीरथ चैधरी की अनुशंसा के आधार पर त्योद ग्राम में 7, नयागांव, मुण्डोलाव, नोनंदपुरा, फलौदा में 5-5 तथा बरना, सरगांव, जुणदा, बांदरसिंदरी, हरमाड़ा, बूहारू, सुरसुरा, कुचील में 4-4 स्थानों पर सार्वजनिक हैण्डपम्प स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार रलावता, बालापुरा, तिलोनिया में 3-3, जोगियों का नाड़ा, बिजरणियों की ढ़ाणी, बागड़ों की ढ़ाणी, छोटा नरेना, खातौली, ज्याणियों की ढ़ाणी, उदयपुर खुर्द, सिलोरा, बृजपुरा, झोल की ढ़ाणी एवं मालियों की बाड़ी में 2-2 हैण्डपम्प विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के माध्यम से बनवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खण्डाच, डिंडवाड़ा, खेड़ी की ढ़ाणी, नलू, पाटन, चीता खेड़ा, उदयपुर कलां, बांसड़ा मेहरान, कागटों की ढ़ाणी, तोलामाल, सरपंच की ढ़ाणी सुरसुरा, सलेमाबाद, काढ़ा, चुरली, पोषकों की ढ़ाणी, मोहनपुरा, घसवा की ढ़ाणी, पाटला डूंगरी, खेड़ा करमसोतान एवं काली डूंगरी में एक-एक सार्वजनिक हैण्डपम्प के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
श्री औंकार सिंह लखावत का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 15 जून। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत गुरूवार 16 मई को प्रातः 8 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित गिफ्ट ए टाॅय कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त 9.30 बजे बूढ़ा पुष्कर फीडर कार्य का निरीक्षण करेंगे। वे सायं 5 बजे दाहार सेन समारोह में शिरकत करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें