जैसलमेर, ग्राम पंचायत सिपला एवं झाबरा में न्याय आपके द्धार षिविर में 52 नामांन्तरकरण खोले गए
षिविरों में 11 खाता विभाजन के प्रकरणों का निस्तारण कर लोगों को पहुचाई राहत
जैसलमेर, 22 जून/जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्धार षिविर लोगो के राजस्व मामलों राहत देने के लिए लाभदायी सिद्ध हो रहे है। मंगलवार को उपखण्ड भणियाणा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाबरा एवं उपखण्ड जैसलमेंर के ग्राम पंचायत सिपला में आयोजित न्याय आपके द्धार षिविर में 52 नामान्तरकरण खोले जाकर लोगों को राहत दी गई वहीं 11 बंटवारे के प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर उनको असली भूमि का मालिक बनाया गया।
ग्राम पंचायत झाबरा में आयोजित षिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी पोकरण काषीराम चौहान द्धारा धारा 136 के तहत 5 खातों में दुरुस्ती की गई। इसी प्रकार षिविर में तहसीलदार भणियाणा सुरेन्द्र जाखड द्धारा 15 नामान्तरकरण खोले गए वहीं 4 बंटवारे के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।षिविर में 13 राजस्व नकलें प्रदान की गई एवं 4 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए।
ग्राम पंचायत सिपला में आयोजित षिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेंर संजय कुमार वासु द्धारा धारा 136 के तहत 2 खातों में दुरुस्ती की गइ एवं धारा 53 के तहत 1 खाते का विभाजन किया गया। इसी प्रकार षिविर में तहसीलदार जैसलमेंर पुखराज भार्गव द्धारा 37 नामान्तरकरण खोले गए वहीं 7 बंटवारे के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।षिविर में 45 राजस्व नकलें प्रदान की गई एवं 35 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए।
-------000--------
न्याय आपके द्धार षिविर में संषोधन
जैसलमेर, 22 जून/अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि पंचायत समिति संाकडा में न्याय आपके द्धार षिविर में आंषिक संषोधन किया गया है। उन्होनें बताया कि नवीन कार्यक्रम के अनुसार 25 जून को ग्राम पंचायत ओला में राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत ओला व राजगढ होगी। इसी प्रकार 27 जून को भणियाणा मुख्यालय पर केम्प लगेगा जिसमें सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र भणियाणा का रिवाईज केम्प होगा।
2़9 जून को पोकरण में फोलोअप केम्प
तहसील क्षेत्र पोकरण का रिवाईज केम्प 29 जून को पोकरण मुख्यालय पर आयोजित होगा।
-------000--------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें