बाडमेर,23 स्थानों पर पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी
बाडमेर, 21 जून। अभाव संवत् 2072 में अभावग्रस्त एवं गैर अभावग्रस्त क्षेत्रों में आपातकालीन पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा के अनुसार जिले में बाडमेर तथा सिणधरी उपखण्ड क्षेत्रों में कमीशण्ड एवं नाॅन कमीशण्ड स्थानों पर प्रथम 30 दिवस तक पेयजल परिवहन की अनुमोदित दरों पर कार्य प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में अभावग्रस्त क्षेत्रों में 11 कमीशण्ड तथा सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र में 12 नाॅन कमीशण्ड स्थानों पर पेयजल परिवहन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
राजस्व लोक अदालत शिविरांे मंे 3611 प्रकरणांे का निस्तारण
बाड़मेर, 21 जून। जिले मंे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न स्थानांे पर आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत शिविरांे के दौरान 3611 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि उपखंड अधिकारी बाड़मेर ने बाड़मेर ग्रामीण ग्राम पंचायत मंे आयोजित शिविर मंे 30, बालोतरा ने 14, गुड़ामालानी ने 15,शिव ने 26,चैहटन ने 12, बायतू ने 16 एवं सिवाना उपखंड अधिकारी ने 6 प्रकरणांे का निस्तारण किया। इसी तरह तहसीलदार बाड़मेर ने 365, तहसीलदार पचपदरा ने 128, गुड़ामालानी ने 477, शिव ने 667, सेड़वा ने 635, बायतू ने 285, सिवाना ने 807 तथा धोरीमन्ना तहसीलदार ने 426 प्रकरणांे का निस्तारण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें