बुधवार, 15 जून 2016

जैसलमेर,बीएडीपी में लाईन डिपार्टमेन्ट द्वारा वर्ष 2014-15 तक के कार्य पूर्ण नहीं करने पर चार्जषीट जारी करावें - जिला कलक्टर



जैसलमेर,बीएडीपी में लाईन डिपार्टमेन्ट द्वारा वर्ष 2014-15 तक के कार्य पूर्ण नहीं करने पर चार्जषीट जारी करावें - जिला कलक्टर

बीएडीपी के कार्याें की प्रगति की विस्तार से समीक्षा


जैसलमेर, 15 जून। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत लाईन डिपार्टमेन्ट द्वारा वर्ष 2014-15 तक के कार्य पूर्ण नहीं करने वाले सम्बन्धित अधिकारियों को चार्जषीट जारी करने के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये। उन्होने बीएडीपी के कार्याें की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं कार्य लम्बे समय से पूर्ण नहीं होने को गम्भीरता से लिया एवं कड़े निर्देष दिये कि सभी कार्य समय पर पूर्ण करावें।

तकनीकी स्वीकृति शीघ्र जारी करावें

जिला कलक्टर, शर्मा ने बुधवार को कलक्टर सभागार मे आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने बीएडीपी में वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत जिन कार्यांे की प्रषासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है लेकिन अभी तक लाईन डिपार्टमेन्ट द्वारा तकनीकी स्वीकृति जारी नहीं करने को गम्भीरता से लिया एवं निर्देष दिये कि वे शीघ्र ही तकनीकी स्वीकृति जारी करें। उन्होने बीएडीपी में जिन विभागों के कार्य पूर्ण नहीं किये गये है वहीं अभी तक स्वीकृत कार्य शूरू नहीं किया है उसको भी गम्भीरता से लिया एंव सम्बन्धित को नोटिस जारी करने के निर्देष दिये।

उपस्थित नहीं होने पर नोटिस जारी करें

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में आर्मी, बीएसएफ के अधिकारी उपस्थित नहीं होने को भी गम्भीरता से लिया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि वे उनके उच्च अधिकारियों को इसके सम्बन्ध में पत्र प्रेषित कर नोटिस भिजवावें। उन्होने बीएडीपी में हस्तान्तरित राषि का समायोजन भी कराने के कड़े निर्देष दिये। उन्होने पानी बिजली विभाग में वर्ष 2013-14, 2014-15 एवं 2015-16 में कितने कार्य स्वीकृत हुए एवं कितने पूरे हुए एवं कितने अपूर्ण है उसकी सूची उपलब्ध करवाने के निर्देष दिये।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने वर्ष 2014-15 तक के सभी कार्याें को जुलाई माह के अन्त तक पूर्ण करवाने के निर्देष दिये। उन्होने बीएडीपी की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला।

---000---

मनरेगा में श्रमिक नियोजित संख्या बढ़ावे - जिला कलक्टर
देरी से भुगतान, श्रम नियोजन शुन्य पर सम्बन्धित जेटीए, ग्रामसेवक एवं रोजगार सहायक को नोटिस जारी करने के दिए निर्देष

जैसलमेर 15 जून। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे कार्याें पर श्रमिक नियोजन की संख्या बढ़ावें। उन्होने 31 जुलाई तक अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्याें पर लगाने के कड़े निर्देष दिये।

नोटिस एवं चार्जषीट जारी करावें

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलक्टेªट सभागार में आयोजित मनरेगा की प्रगति समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, विकास अधिकारी सम एवं जैसलमेर लादूराम विष्नोई, सांकड़ा टीकमाराम चैधरी के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने पंचायत समिति सांकड़ा एवं जैसलमेर में श्रमिकों के भुगतान में हो रही देरी को गम्भीरता से लिया एवं निर्देष दिये कि ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक, ग्रामसेवक, एलडीसी, जेटीए, लेखा सहायक के कारण समय पर मस्टररोल के एफटीओ जारी होने में हुई देरी के कारण सभी को नोटिस जारी करें।

अपूर्ण कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करें

उन्होने तीनों पंचायत समितियों में जहां श्रम नियोजन शुन्य है, देरी से भुगतान हुआ है, मस्टररोल टेªकिंग से पता लगाकर किस स्तर पर देरी हुई है उन सभी को कड़ी हिदायत देकर उनकी खराब कार्य स्थिति के कारण हटाने की कार्यवाही विकास अधिकारियों को करने के निर्देष दिये। उन्होने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे सभी कार्याें की प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग करें साथ ही अपूर्ण कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करावें। उन्होने विकास अधिकारियों को पंचायतवार अपूर्ण कार्याें की सूची प्रस्तुत करने के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इस सम्बन्ध में प्रधान व संरपच को भी पत्र लिखे एवं उन्हें भी बतावें कि वे पहले अपूर्ण कार्य पूरा करावें अन्यथा नये कार्य स्वीकृत नहीं किये जावेंगे।

औसत मजदूरी में बढोतरी लावे, कार्य नहीं करने वाले मेट को हटावें

जिला कलक्टर ने महानरेगा पर नियोजित श्रमिकों की औसत मजदूरी में कमी आने को भी गम्भीरता से लिया एवं निर्देष दिये कि जो मेट इसमें सही कार्य नहीं कर रहे है उन्हे हटाने की कार्यवाही करें एवं उनके स्थान पर महिला मेट को लगावें। उन्होने 150 रूपये से कम मजदूरी आने वाले सभी मेटों को ब्लेक लिस्टेड या हटाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे ग्रामसेवक, रोजगार सहायक एवं जेटीए की मासिक बैठक में जिनकी कार्य स्थिति संतोषजनक नहीं है उनके नाम का पठन बैठक में किया जावे एवं साथ ही नोटिस भी जारी किया जावे।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्याें को प्राथमिकता से चालू करें

उन्होने विकास अधिकारियों को सांसद आदर्ष गांव एवं मुख्यमंत्री आदर्ष गांव योजना में विलेज डेवलपमेन्ट प्लान अपडेट करवाने के निर्देष दिये। उन्होने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में मनरेगा योजना में लक्ष्य के विरूद्ध शत् प्रतिषत कार्याें की स्वीकृति जारी करने के साथ ही इनको प्राथमिकता से चालू करवाने एवं समय पर पूर्ण करवाने के निर्देष दिये। उन्होने विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में अनाज भण्डारण केन्द्र एवं खेल के मैदानों को विकसित करने के कार्याें को अधिक संख्या में करवाने पर जोर दिया। उन्होने जिला एवं ब्लाॅक एमआईएस मैनेजर को निर्देष दिये कि किस स्तर से देरी से मस्टररोल आ रहे है, उसकी माॅनिटरिंग करके सम्बन्धित के खिलाफ मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को कार्यवाही प्रेषित करें।

जाॅबकार्ड का सत्यापन करावें

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे औसत मजदूरी में बढोतरी लावें। उन्होने यह भी निर्देष दिये कि वे श्रमिकों के जाॅबकार्डों का सत्यापन गम्भीरता के साथ करावें। उन्होने मनरेगा के श्रमिकों के खाते सहकारी बैंकों में खुलवाने के निर्देष दिये। उन्होने वर्ष 2014-15 तक के कार्य जो लगभग पूर्णता की और है केवल अभियान चलाकर उनकी सी.सी. जारी करवाने की कार्यवाही विकास अधिकारियों को करवाने के निर्देष दिये। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बैठक में बताया कि वर्तमान में तीनों समितियों में 1115 कार्याें पर 30348 श्रमिक कार्यरत है।

---000---

सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के बकाया कार्याें को शीघ्र पूरा करावें - जिला कलक्टर
जैसलमेर 15 जून। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने कलक्ट्रेट सभागार में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के कार्याें की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए सम्बन्धित कार्यकारी एजेन्सी को निर्देष दिये कि वे बकाया कार्याें को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करावें। उन्होने इन योजनाओं में वर्ष 2014-15 का एक कार्य भी बकाया नहीं रहे इसकी हिदायत दी एवं कार्य पूर्ण करवाने के निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही अन्य कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थे।

वर्ष 2014-15 तक के सभी कार्य हो पूर्ण

जिला कलक्टर ने तीनों विकास अधिकारियों के साथ ही विद्युत एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे वर्ष 2014-15 तक सभी स्वीकृत कार्याें को शीघ्र पूर्ण करावें। उन्होने कार्यकारी एजेन्सीवार कार्याें की समीक्षा भी की एवं उन्होने इन योजना में स्वीकृत कार्याें की तकनीकी स्वीकृति नहीं भेजने को भी गम्भीरता से लिया एवं निर्देष दिये कि वे बकाया तकनीकी स्वीकृतियां शीघ्र ही जारी करावें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने सांसद स्थानीय विकास योजनान्तर्गत बकाया कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। उन्होने बताया कि 61 कार्याें की तकनीकी स्वीकृति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए सम्बन्धित लाईन डिपार्टमेन्ट शीघ्र ही तकनीकी स्वीकृति प्रस्तुत करावें। उन्होने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की प्रगति पर भी विस्तार से प्रकाष डाला।

---000---

जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक गुरूवार को

जैसलमेर 15 जून। जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार, 16 जून को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति एवं उप वन संरक्षक श्रीमति सुदिप कौर ने यह जानकारी दी।

---000---

आओ योग से जुड़े ए योग हमे ईश्वर से जोड़ता है . डा शर्मा
युवा पड़ोस संसद आयोजित
जैसलमेर 15 जून। नेहरू युवा केन्द्र केन्द्र जैसलमेर की और से सामंजस्य एवं शांति के लिये योग विषय पर खंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! युवा संसद कार्यक्रम मॆ ब्लाक जैसलमेर के युवा मंडलों से जुड़े युवा साथियों ने भाग लिया ! कार्यशाला मॆ युवाओं को सम्बोधित डा रामनरेश शर्मा आयुर्वेद चिकित्सक ने कहा कि वर्तमान मॆ हम अपनी जडो से विमुक्त होते जा रहे है ! इसलिये ज़रूरी है कि योग से जुड़े ! योग मन को नियंत्रित कर शुद्ध करता है ! और सोच को सकारात्मक बनाता है !

हिम्मत सिंह कविया ए सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कहा कि योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने मॆ युवा सबसे सशक्त माध्यम है ! ज़रूरी है कि युवा सजक रह कर ज़रूरतमंदो तक कल्याणकारी योजनायें पहुँचाने मॆ अपनी जिम्मेदारी तय करे !

चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग से उमेश आचार्य ने स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं के बारे मॆ युवाओं को अवगत करवाया !

डिग्री नही ए हाथ मॆ हुनर हो

गौतम माथुर ए जिला प्रबंधक आरएसएलडीसी ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये कई विषयों मॆ प्रशिक्षण दे कर उन्हे दक्ष बनाया जा रहा है ताकि आने वाले समय मॆ उन्हे उनकी योगता के अनुरूप रोजगार मिल सके ! माथुर ने कहा कि हाथो मॆ डिग्री के बजाय हुनर होना चाहिये ! जिस इंसान के पास हुनर है रोजगार के अवसर उसके लिये बढ़ जाते है !




योग के आसन ईश्वर से जोड़ते है

कार्यक्रम के अंत मॆ पतांजली योग से चुन्नी लाल ने युवाओं को योग के आसन करवाये ! इससे पूर्व उन्होने कहा कि योग के आसन मन को एकाग्री बना कर उसे ईश्वर से जोड़ता है ! उन्होने युवाओं को नियमित योग से जुड़े रहने की बात कहते हुये विभिन्न योग करवाये ! कार्यक्रम के प्रारम्भ मॆ नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाते हुये कार्यक्रम की सीख को जेहन मॆ उतारने की बात कही ! जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण और ईश्वर दान कवीया एसहायक जनसम्पर्क अधिकारी ने भी अपने अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं से युवाओं को अवगत करवाया ! कार्यक्रम के अंत मॆ नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर लेखाकार हरिवल्लभ गोपा ने सभी आगूतको का आभार व्यक्त करते हुये आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मॆ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही ! कार्यक्रम का संचालन सखी मोहम्मद ने किया !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें