बुधवार, 15 जून 2016

बाड़मेर,स्वच्छ भारत मिशन मंे सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करेंः शर्मा



बाड़मेर,स्वच्छ भारत मिशन मंे सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करेंः शर्मा
बाड़मेर, 15 जून। स्वच्छ भारत मिशन मंे सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करें। इसके अनुरूप बाड़मेर जिले को मार्च 2018 तक खुले मंे शौच से मुक्त किया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जून माह मंे प्रस्तावित ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ खुले में शौच से मुक्त करवाना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे माह जून मंे प्रस्तावित ओडीएफ ग्राम पंचायतांे की समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर हुई कार्यशालाआंे के दौरान जन प्रतिनिधियांे, विकास अधिकारियांे एवं ग्रामसेवकांे ने जून माह मंे खुले मंे शौच से मुक्त ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित करने का भरोसा दिलाया था। जून माह मंे बाड़मेर जिले की 34 ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित कराया जाना है। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रयास करते हुए प्रत्येक घर मंे शौचालय का निर्माण करवाए। साथ ही उसका उपयोग लेना सुनिश्चित करवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायतवार अब तक हुए शौचालय निर्माण एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण अभियान मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने कहा कि यह केवल ग्रामसेवक अथवा सरपंच का कत्र्तव्य नहीं है, बल्कि सभी अधिकारियांे, कर्मचारियांे, जन प्रतिनिधियांे एवं समुदाय के हर वर्ग का सहयोग लेकर बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराया जा सकता है। समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत समिति सिवाना,बालोतरा, कल्याणपुर, धोरीमन्ना, चैहटन, गुड़ामालानी, समदड़ी, गडरारोड़ के विकास अधिकारियांे को इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप व्यक्तिगत शौचालयांे का निर्माण नहीं होने पर अपेक्षित प्रगति प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तरीय निगरानी कमेटियांे का गठन किया जाए। इसमंे जन प्रतिनिधियांे एवं राज्य कर्मचारियांे को शामिल किया जाए। जो ग्राम पंचायतंे खुले मंे शौच से मुक्त हो रही है, उनकी समुचित एवं सतत निगरानी भी रखी जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला संदर्भ समूह का गठन किया जाना है। इसके लिए जिन विकास अधिकारियांे ने अभी तक सूचना नहीं भिजवाई है, तो गुरूवार तक सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने प्रत्येक विकास अधिकारी को प्रति दिन न्यूनतम 100 उपयोगिता प्रमाण अपलोड करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे मुख्य एजेंडा स्वच्छ भारत मिशन रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने कहा कि खुले मंे शौच से मुक्त हुई ग्राम पंचायतांे मंे योगदान करने वाले स्थानीय चैम्पियन के कार्याें की केस स्टडी भिजवाएं। समीक्षा बैठक के दौरान अब तक निर्मित हो चुके शौचालयांे के फोटो अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए। इस बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, जिला कोषाधिकारी जसराज चैहान, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम चैधरी समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें