बाड़मेर, विधायक अब शहीद स्मारक निर्माण के लिए4 लाख रुपए तक की अभिशंषा कर सकेंगे
बाड़मेर, 15 जून। राज्य सरकार ने परिपत्र जारी कर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्थानीय विधायक अब शहीद स्मारक निर्माण के लिए 4 लाख रुपये तक की राशि की अभिशंषा कर सकेंगें।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक चिम्मन लाल वर्मा ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत न्यूनतम 25 प्रतिशत राशि अथवा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना में अपने विद्यानसभा क्षेत्र में (प्रस्तावित,स्वीकृत,चालू) कार्यों की कुल राशि का 25 प्रतिशत (दोनों में से जो भी कम हो ) उतनी राशि की अनुशंषा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के लिए दे सकेंगे। इसी तरह एक अन्य परिपत्र के अनुसार क्षेत्रीय विधायक प्रति वर्ष अपने विधानसभा क्षेत्र में कराये जाने वाले जनोपयोगी परिसम्पत्तियों के प्रस्ताव जो प्रति कार्य 50 लाख रुपये से अधिक के नहीं हो, को संबंधित जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) में भेज सकेंगे। विशेष परिस्थितियों में 50 लाख रुपए से अधिक वाले प्रति कार्य की स्वीकृति जारी करने से पूर्व कार्य की प्रस्तावित लागत विधायक की अभिशंषा, कार्यकारी एजेन्सी का नाम,नक्शा एवं कार्य की उपयोगिता के संबंध में जिला परिंषद को अपनी टिप्पणी के साथ प्रस्ताव प्रेषित कर राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।
आज होगा कई स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर, 15 जून। बाड़मेर जिले मंे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 16 जून गुरूवार को कई स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 16 जून गुरूवार को बाड़मेर उपखंड मंे उडखां ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र उंडखा, शिव मंे पोशाल ग्राम पंचायत के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोशाल,बायतू मंे माडपुरा बरवाला, सिणधरी मंे भाटा,रामसर मंे कंटल का पार ग्राम पंचायत के लिए रामावि परिसर कंटल का पार, बालोतरा में अराबा चैहान एवं ग्वालनाडा ग्राम ंपचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र अराबा चैहान, धोरीमन्ना मंे नेडीनाडी, सिवाना मंे मोतीसरा, चैहटन मंे भंवरिया एवं गिड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भंवरिया मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगांे ने राजस्व लोक अदालतांे मंे शामिल होकर लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की है।
विभागीय न्यायिक प्रकरणांे के संबंध मंे बैठक 27 जून को
बाड़मेर, 15 जून। न्याय विभाग की बेवसाइट लाईटस पर विभागीय न्यायिक प्रकरणांे की प्रविष्टि एवं अपडेशन के संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 27 जून को प्रातः 11 बजे बैठक रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे ऐसे समस्त प्रकरण जिनमंे राज्य सरकार या राज्य सरकार का कार्यालय संबंधित है, की प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए लाईटस साफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की नवीनतम प्रगति की समीक्षा न्याय विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार की जानी है।
जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 23 को
बाड़मेर, 15 जून। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक 23 जून को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है। इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का
प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश
बाडमेर, 15 जून। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विद्युत, पेयजल, सफाई इत्यादि संबंधी प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। वे बुधवार को अपने कक्ष में पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक बैठक में समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज पुराने प्रकरणों का अभियान चलाकर प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्होने डिस्काॅम के ऐसे बकाया 64 प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने तथा प्रगति से अवगत कराने को कहा। उन्होने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.डी. गहलोत से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना क्लेम की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा आरोग्य राजस्थान से संबंधित समस्त सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होने आरयूआईडीपी के अधिकारी से शहर में सीवरेज के कार्य को अतिशीध्र पूर्ण कराने तथा जहां कार्य पूर्ण हो चुका है उस क्षेत्र की तोडी गई सडक की मरम्मत/पेचवर्क का कार्य वर्षा से पूर्व कराने के निर्देश दिए। साथ ही शहर में जिन जिन स्थानों पर सीवरेज कार्य पूर्ण हो चुका है अथवा जहां-जहां कार्य करवाया जाना है, में सडक मार्ग के दुरूस्तीकरण, मरम्मत के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सानिवि के अधीक्षण अभियन्ता जे.आर. जीनगर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.डी. गहलोत, डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता कैलाश कुमार, आरयूआईडीपी के कनिष्ट अभियन्ता सुनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
योग दिवस की तैयारियों के
संबंध में समीक्षा बैठक आज
बाडमेर, 15 जून। 21 जून को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 16 जून को प्रातः 10.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें