बाड़मेर। 121 ऊर्जा मित्रों को कल नहीं मिल पाएगा सम्मान!
बाड़मेर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा मित्र सम्मान का वितरण तैयारियों के अभाव में समय पर नहीं होगा। डिस्कॉम ने आगामी वितरण तिथि भी तय नहीं की है। ऐसे में निगम की लापरवाही से ऊर्जा मित्र सम्मान के हकदार उपभोक्तओं को और इंतजार करना पड़ेगा।
डिस्कॉम की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बचत के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए मंगलवार को ऊर्जा मित्र सम्मान दिया जाना तय था। अधिकारियों को सर्वे करके चयनित उपभाक्ताओं की सूची जयपुर भेजनी थी। जयपुर से कम्प्यूटर के माध्यम से प्रत्येक उपखंड से 11 उपभोक्तओं का लॉटरी से चयन किया जाना था, लेकिन कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पाया।
ये है ऊर्जा मित्र सम्मान
ऊर्जा मित्र सम्मान के लिए ऐसे उपभोक्ता हकदार होंगे, जिन्होंने वर्ष भर समय पर बिल जमा करवाया, मीटर का बेहतर रख-रखाव किया, विद्युत खपत को नियंत्रण में रखा आदि कई मापदंड के बाद उपभोक्ताओं का चयन किया जाएगा। प्रत्येक उपखंड से 11 उपभोक्ताओं को जिला स्तर पर प्रबंधक के हस्ताक्षरयुक्त ऊर्जा मित्र प्रमाण पत्र व दस ग्राम चांदी का मेडल दिया जाना है। बाड़मेर जिले में कुल 121 ऊर्जा मित्र सम्मान से सम्मानित होंगे।
अधिकारियों को करना था सर्वे
उपभोक्तओं को निगम से जोडऩे व उनकी सहभागिता के लिए ऊर्जा मित्र सम्मान पुरस्कार योजना के तहत प्रत्येक उपखंड सहायक अभियंता प्रतिदिन 5 व खंड स्तर पर अधिशासी अभियंता प्रतिदिन 10 उपभोक्तओं का फीडबैक लेकर सूची तैयार करेंगे। समय-समय पर विद्युत चौपालों का आयोजन कर उपभोक्तओं को विद्युत के रख-रखाव के लिए प्रोत्साहन करना होता है, लेकिन यह सब कार्य समय पर नहीं होने से ऊर्जा मित्र पुरस्कार का वितरण समय पर नहीं हो पा रहा है।
प्रोत्साहन से पूर्व हतोत्साहित है निगम
डिस्कॉम की ओर से एक तरफ जहां उपभोक्ताओं को निगम से जोडऩे व विद्युत के रख-रखाव के लिए प्रोत्साहन देने के लिए जहां ऊर्जा मित्र सम्मान जैसी अनूठी योजना प्रारंभ की गई है, लेकिन दूसरी ओर समय पर तैयारियां नहीं होने से निगम स्वयं हतोत्साहित है।
फिलहाल नहीं होगा कार्यक्रम
पुरस्कार देने के लिए पूर्व में 7 जून को लेकर तय किया था, लेकिन निगम में किसी कारण से यह कार्यक्रम समय पर नहीं होगा। वहीं अभी तक संभावित तिथि की कोई जानकारी नहीं है।
गोपाराम सिरवी, एसई, डिस्कॉम बाड़मेर
डिस्कॉम की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बचत के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए मंगलवार को ऊर्जा मित्र सम्मान दिया जाना तय था। अधिकारियों को सर्वे करके चयनित उपभाक्ताओं की सूची जयपुर भेजनी थी। जयपुर से कम्प्यूटर के माध्यम से प्रत्येक उपखंड से 11 उपभोक्तओं का लॉटरी से चयन किया जाना था, लेकिन कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पाया।
ये है ऊर्जा मित्र सम्मान
ऊर्जा मित्र सम्मान के लिए ऐसे उपभोक्ता हकदार होंगे, जिन्होंने वर्ष भर समय पर बिल जमा करवाया, मीटर का बेहतर रख-रखाव किया, विद्युत खपत को नियंत्रण में रखा आदि कई मापदंड के बाद उपभोक्ताओं का चयन किया जाएगा। प्रत्येक उपखंड से 11 उपभोक्ताओं को जिला स्तर पर प्रबंधक के हस्ताक्षरयुक्त ऊर्जा मित्र प्रमाण पत्र व दस ग्राम चांदी का मेडल दिया जाना है। बाड़मेर जिले में कुल 121 ऊर्जा मित्र सम्मान से सम्मानित होंगे।
अधिकारियों को करना था सर्वे
उपभोक्तओं को निगम से जोडऩे व उनकी सहभागिता के लिए ऊर्जा मित्र सम्मान पुरस्कार योजना के तहत प्रत्येक उपखंड सहायक अभियंता प्रतिदिन 5 व खंड स्तर पर अधिशासी अभियंता प्रतिदिन 10 उपभोक्तओं का फीडबैक लेकर सूची तैयार करेंगे। समय-समय पर विद्युत चौपालों का आयोजन कर उपभोक्तओं को विद्युत के रख-रखाव के लिए प्रोत्साहन करना होता है, लेकिन यह सब कार्य समय पर नहीं होने से ऊर्जा मित्र पुरस्कार का वितरण समय पर नहीं हो पा रहा है।
प्रोत्साहन से पूर्व हतोत्साहित है निगम
डिस्कॉम की ओर से एक तरफ जहां उपभोक्ताओं को निगम से जोडऩे व विद्युत के रख-रखाव के लिए प्रोत्साहन देने के लिए जहां ऊर्जा मित्र सम्मान जैसी अनूठी योजना प्रारंभ की गई है, लेकिन दूसरी ओर समय पर तैयारियां नहीं होने से निगम स्वयं हतोत्साहित है।
फिलहाल नहीं होगा कार्यक्रम
पुरस्कार देने के लिए पूर्व में 7 जून को लेकर तय किया था, लेकिन निगम में किसी कारण से यह कार्यक्रम समय पर नहीं होगा। वहीं अभी तक संभावित तिथि की कोई जानकारी नहीं है।
गोपाराम सिरवी, एसई, डिस्कॉम बाड़मेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें