सोमवार, 30 मई 2016

बाड़मेर,60 स्थानां पर टैंकरां से जलापूर्ति की स्वीकृति जारी



बाड़मेर,60 स्थानां पर टैंकरां से जलापूर्ति की स्वीकृति जारी
बाड़मेर, 30 मई। बाड़मेर जिले में बालोतरा एवं सिवाना उपखंड क्षेत्र में 60 स्थानां पर आगामी 30 दिन तक टैंकरां के जरिए पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बालोतरा के 3 एवं सिवाना के 57 स्थानां पर जलापूर्ति करने की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियां को निर्धारित नार्म्स के अनुसार जलापूर्ति एवं हाइडेंट रजिस्टर का निरीक्षण कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए है। पेयजल परिवहन के लिए उपखंड अधिकारी की ओर से साप्ताहिक कलेंडर जारी कर उसकी प्रति संबंधित को दी जाएगी। साप्ताहिक कलेंडर के अनुसार साप्ताहिक ट्रिप्स के हिसाब से अनुमत पेयजल मात्रा की पर्ची संबंधित निर्धारित स्थल के लिए जारी की जाएगी। प्रत्येक सप्ताह निर्धारित स्थानां पर आवश्यक रूप से जलापूर्ति करनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें