बाड़मेर, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को
बाड़मेर, 30 मई। जिले में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिला,पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयां पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियां,संस्थाआें एवं जन प्रतिनिधियां से समन्वय स्थापित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प पारित किया था। इसके तहत राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। समारोह में केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के विभागां, उपक्रमां, संस्थानां, निगमां, बोर्ड एवं स्वयंसेवी संगठनां की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांने बताया कि 21 जून को जिला स्तर पर योग प्रदर्शनी, व्याख्यान, कार्यशाला, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस दौरान 33 मिनट तक योगाभ्यास कराया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठन किया गया है। इसमें पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समस्त उपखंड अधिकारी, समस्त विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, जिला खेल अधिकारी, कोषाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, भारत स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना, आयुक्त नगर निगम, नगर परिषद, निजी महाविद्यालय एवं निजी विद्यालय प्रतिनिधि, भारत सरकार द्वारा योग कार्यक्रम के लिए नामित स्वयंसेवी संगठन, योग क्षेत्र में कार्यरत जिले के स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक संगठनां के प्रतिनिधि, योग क्षेत्र में कार्यरत अन्य कोई आवश्यक संस्थान, व्यक्ति एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी को सदस्य सचिव एवं जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें