बुधवार, 27 अप्रैल 2016

जैसलमेर, कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर का अयोजन गुरुवार को षिविर में किया जाएगा निर्माण श्रमिकों क पंजीयन



जैसलमेर, कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर का अयोजन गुरुवार को षिविर में किया जाएगा निर्माण श्रमिकों क पंजीयन


जरुरतमंद निर्माण श्रमिक उठाएं इस सुअवसर का भरपूर फायदा


जैसलमेर, 27 अप्रेल/स्वर्ण नगरी जैसलमेर में कौषल और उ़द्यमिता षिविर का आयोजन गुरुवार 28 अप्रेल को आई.टी.आई काॅलेज गांधी काॅलौनी, जेठवाई रोड़ जैसलमेर में आयोजित किया जाएगा।




जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर में प्रतिष्ठित कंपनीयांॅ आई.एस.एस.एस.डी.बी तथा सिक्युरिटी सर्विसेज प्रा.लि.अहमदाबाद को आमंत्रित किया गया है जो कक्षा 10 व 12 वीं उत्तीर्ण बैरोजगार युवाओं को षिविर स्थल पर ही सुरक्षा गार्ड के पद पर भर्ती करेगी और जो युवा स्नातक है उनका सुपरवाईजर के पद पर चयन किया जाएगा इसके लिए युवा शारीरिक मापदण्ड वाले षिविर में आकर भर्ती होवे तथा भूतपूर्व सैनिक भी इस षिविर में पहुंच कर इसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं।




श्री चारण बताया कि इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों का भी पंजीयन षिविर स्थल पर ही किया जावेगा और श्रमिक कल्याण मण्डल की योजनाओं के आवेदन-पत्र भी तैयार करवाए जाएगें तथा आर.एस.एल.डी.सी. भी षिविर में अपनी स्टाल लगा कर युवाओं को हुनर सीखने के लिये प्रषिक्षण हेतु चयन किया जाएगा।




उन्होनें बताया कि समस्त होनहार बैरोजगार युवा , भूतपूर्व सैनिक , कमठा मजदूरी नरेगा कार्य करने वाले श्रमिकों से अपील की गई हैं कि वे अपने साथ में तीन फोटो आवष्यक मूल कागजातों सहित 28 अप्रेल को सुबह 10 बजे से आई.टी.आई. में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर इस सुअवसर का पूरा-पूरा लाभ उठावें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें