बाड़मेर,ठोस कचरा निस्तारण के लिए पुख्ता इंतजाम करेंः शर्मा
-जिला पर्यावरण समिति की बैठक मंे हुआ विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श
बाड़मेर, 27 अप्रेल। बाड़मेर एवं नगर परिषद क्षेत्र मंे कचरा निस्तारण के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। अस्पतालांे मंे भी निर्धारित मापदंड के अनुसार कचरा निस्तारित करें। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि सरकारी कार्यालयांे मंे अधिकाधिक पौधारोपण करवाएं। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को चिकित्सालयांे, विद्यालयांे के साथ विभिन्न सरकारी कार्यालयांे मंे पौधारोपण करवाने के लिए पौधांे की मांग वन विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए। उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल ने पिछली बैठक के दौरान लिए गए निर्णयांे की क्रियान्विति के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि वन क्षेत्र मंे किसी तरह के अवैध खनन का कोई मामला सामने नहीं आया है। ठोस कचरा निस्तारण के बारे मंे नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि इसके लिए निविदा जारी की गई थी। लेकिन किसी फर्म के आवेदन नहीं करने के कारण अब दुबारा निविदा जारी की जा रही है। मौजूदा समय मंे खुली जमीन पर कचरा निस्तारित किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक घर से कचरा एकत्रित करने के लिए डोर-टू-डोर कलेक्शन प्रारंभ किया जा रहा है। राजकीय चिकित्सालय मंे कचरा प्रबंधन के बारे मंे चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि केयर्न इंडिया के सहयोग से चालीस कर्मचारियांे को लगाया गया है। यहां बायो मेडिकल वेस्ट को गडडों मंे डालकर निस्तारित किया जा रहा है। जिला कलक्टर शर्मा ने अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए कोमन बायोमेडिकल ट्रीटमंेट फेसिलिटी की शुरूआत करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण मंडल बालोतरा के प्रतिनिधि ने बताया कि बिठूजा मंे शुरूआती दौर मंे कास्टिक रिकवरी प्लांट लगाए जाने की जरूरत है। इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया संपादित की जा रही है। बैठक मंे खान विभाग के खनि अभियंता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे वर्ष 2015-16 के दौरान अवैध खनन पर रोकथाम के लिए 83 प्रकरण दर्ज कर 73.26 लाख की वसूली गई है। अवैध खनन से संबंधित 8 प्रकरण पुलिस मंे दर्ज करवाने के साथ एक इस्तगासा भी दायर किया गया है। इस बैठक मंे जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अवैध वाहनांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश
बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाड़मेर जिले मंे चैहटन एवं अन्य मार्गांे पर संचालित हो रहे अवैध वाहनांे की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर शर्मा ने जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी को निर्देश दिए कि बाड़मेर-चैहटन मार्ग के अलावा अन्य स्थानांे पर अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनांे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें