बुधवार, 27 अप्रैल 2016

झालावाड़ महात्मा गांधी नरेगा योजना के श्रमिकों के कार्य समय मंे परिवर्तन



झालावाड़ महात्मा गांधी नरेगा योजना के श्रमिकों के कार्य समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 27 अप्रेल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत संचालित कार्यों के समय मंे संशोधन किया गया है। महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 की अनुसूची-1 के बिन्दू संख्या 19 (क) के अनुसार 8 घन्टे की कार्यअवधि मय विश्रामकाल के निर्धारित है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले मंे गर्मी के मौसम एवं तापमान वृद्धि को देखते हुए मनरेगा श्रमिकों का समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक (कुल अवधि 8 घन्टे) कर दिया गया है। इसमंे विश्रामकाल का समय प्रातः 10 से 11 बजे तक का रहेगा।

उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व टॉस्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल मंे अंकित टॉस्क प्रपत्रा मंे करवाने के उपरान्त एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्य स्थल छोड़ सकता है।

---00---

गर्मी की अधिकता को देखते हुए अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
झालावाड़ 27 अप्रेल। जिले मंे तापमान की अधिकता को ध्यान मंे रखते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों तथा पानी, बिजली एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भीषण गर्मी की स्थिति मंे लू एवं तापघात जैसी बीमारियों से बचाव के सम्बन्ध मंे आपसीे समन्वय रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को माकूल बनाये रखने के निर्देश जारी किये है।

जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि लू एवं तापघात से बचाव के लिये अधिक तापमान के दौरान सिर पर कपड़ा लपेटकर चलें अथवा छाते का उपयोग करें, आवश्यक कार्य प्रातः एवं सायं काल के दौरान ठण्डे समय मंे पूर्ण करें, तरल व ठण्डे पदार्थोंं का सेवन करें एवं दोपहर के समय समारोह मंे भाग न लें तथा अस्वस्थ होने पर तुरन्त चिकित्सक की सेवाएं लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें