बुधवार, 27 अप्रैल 2016

जालोर जिले की ख़बरें जालोर सरपंचों की आमुखीकरण कार्यशाला 28 से

जालोर जिले की ख़बरें 
 जालोर सरपंचों की आमुखीकरण कार्यशाला 28 से

जालोर 27 अप्रेल -भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सरपंचों की तीन दिसवीय आवासीय आमुखीकरण कार्यशाला 28 से 30 अप्रेल तक भीनमाल पंचायत समिति सभाभवन में आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के निर्देशानुसार नवनिर्वाचित सरपंचों को पंचायती राज के 73 वें संविधान संशोधन के मूल तत्व एवं पंचायती राज का वर्तमान स्वरूप, विकास प्रशासन में ग्राम पंचायत की भूमिका, पंचायत राज संस्थाओं द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक एवं विकास चेतना, हस्तान्तरित 5 विभागों सम्बन्धी योजनाओं में सरपंच की भूमिका, ग्राम सभा, वार्ड सभा की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए द्वितीय चरण में 28 से 30 अपे्रल (तीन दिवसीय) तक भीनमाल पंचायत समिति के सभा भवन में आवासीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला का शुभारम्भ 28 अप्रेल को प्रातः 9.30 बजे किया जायेगा। कार्यशाला में भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति के नव निर्वाचित सरपंच भाग लेंगे।

---000---

बाल विवाहों की रोकथाम के लिए अभियान चलाये

जालोर 27 अप्रेल - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेटों, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर बाल विवाहों की रोकथाम के निर्देश दिये ।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस वर्ष 9 मई को अक्षय तृतीया (आखातीज) का पर्व हैं इस पर्व पर बाल विवाह होने की प्रबल संभावना रहती हैं। राज्य में बाल विवाहों की रोकथाम के लिए बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 लागू हैं जिसमें राज्य सरकार द्वारा अधिनियम के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारियों को बाल विवाह निषेध अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेटों, तहसीलदारों, पुलिस विभाग, जिला परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग व समाज कप्ल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बाल विवाहों को रोकने के लिए एक अभियान चलाकर ग्राम एवं तहसील स्तर पर पदस्थापित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों को दायित्व सौंपे जाकर घर-घर, गांव-गांव बाल विवाह को रोकने के सन्देश पहुंचाने एवं जन चेतना जागृति की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे बाल विवाह जैसी कुरीति पर प्रभावी रोक लग सकें।

उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के कार्यरत क्षेत्रा में बाल विवाह सम्पन्न होने पर उनकी जिम्मेदारी तय की जाकर उनके विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाये। अपने स्तर पर बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होने पर इसे रोकने के लिए कानूनी कार्यवाही की जाये। बाल विवाह विरोधी अभियान में समाज की सभी श्रेणी, सरकारी एवं गैर सरकारी उद्यम शामिल किये जाये साथ ही पुलिस, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत के सदस्य स्वैच्छिक रूप से शामिल किये जाये। उन्होंने बाल विवाह की रोकथाम के लिए जनता को जागरूक करने के लिए गांव स्तर की बैठकों, इश्तहारों या श्लोगनों, नुक्कड नाटकों एवं लघु फिल्मों आदि के माध्यम से तहसील व उपखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को बाल विवाह की संभावनाओं को मध्यनजर अपने क्षेत्रा में बाल विवाहों की रोकथाम के लिए उपखण्ड कार्यालय स्तर पर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग व पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के सहयोग से नियन्त्राण कक्ष 24 घंटे कार्यशील रखने के निर्देश भी दिये ।

---000---

कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 27 अप्रेल - कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने जिला कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कौशल विकास के लिए चार केन्द्रों के माध्यम से सिलाई व आरातारी के प्रशिक्षण प्रदान किये जा रहे हैं और नये कौशल प्रशिक्षण के ट्रेड शीघ्र ही प्रारम्भ किेय जायेंगे। ग्रेनाईट एसोसिएशन के अध्यक्ष लालसिंह ने ग्रेनाईट उद्योग में आ रही समस्याओं के बारे जिला कलक्टर को अवगत करवाया।

बैठक में कौशल प्रशिक्षण के प्रतिनिधि भैराराम चैधरी ने अपने केन्द्रों की प्रगति व रोजगार के अवसर की जानकारी जिला कलक्टर को दी। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा, आईटीआई के मगाराम सुथार, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, ग्रेनाईट एसोसिएशन के धर्मेन्द्र जैन, आरएसएलडीसी के जिला सलाहकार अमित श्रीमाली, आरएसएलडीसी के सीओ सैय्यद तबरेज अली सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

---000---

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया वितरण केन्द्र का निरीक्षण
जालोर 27 अप्रेल - जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद ने बुधवार को जालोर जिला मुख्यालय स्थित राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल वितरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने वितरण केन्द्र द्वारा जिले के नोडल केन्द्रों को ब्लाॅकवार निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार वितरण, केन्द्र में संधारित रैकर्ड, स्टाॅक, वितरण व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, गोदाम व्यवस्था सहित आने वाले नोडल प्रभारियों के लिए छाया-पानी व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिला शिक्षा अधिकारी ने पाठ्य पुस्तकों की सुरक्षा व केन्द्र की स्वच्छता का ध्यान रखने की हिदायत देते हुए निरीक्षण के दौरान पाई गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा वितरण केन्द्र पर उपस्थित नोडल संस्था प्रधानों से व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की।

---000---

प्रवेशोत्सव के लिए रैली के माध्यम से जन जागरण
जालोर 27 अप्रेल - जिला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजन समिति के नेतृत्व में आयोजित प्रवेशोत्सव जागरण रैली को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर नगरपरिषद से प्रातः 8.30 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रैली में बालक-बालिकाओं ने प्रवेशोत्सव सम्बन्धी नारे पत्राक, बैनर व तख्तियांे के माध्यम तथा प्रवेशोत्सव सम्बन्धी नारे लगाकर जनजागरण किया। रैली सूरजपोल, बागरा रोड, भीनमाल बाईपास रोड, राजेन्द्र नगर, गांधी चैक, सरदार पटेल मार्ग, तिलक द्वार, हैड पोस्ट आॅफिस रोड, रूप नगर होते हुए एफसीआई काॅलोनी तक निकाली गई। रैली में जालोर शहर के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों व स्टाफ ने भाग लिया। प्रवेश के लिए जनजागरण करते हुए अपने-अपने विद्यालयों की ओर रैली अग्रसर हुई तथा विद्यालय में पहुंचकर आम सभा का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया जिसमें सरकार की राजकीय विद्यालयों के लिए योजनाओं पर जानकारी दी गई।

रैली के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक, सर्व शिक्षा अभियान के अति. जिला परियोजना समन्वयक व कार्यक्रम सहायक सहित विभिन्न शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें