बुधवार, 27 अप्रैल 2016

बाड़मेर निरीक्षण में चिकित्साकर्मी मिलें अनुपस्थित, नोटिस जारी



 
बाड़मेर निरीक्षण में चिकित्साकर्मी मिलें अनुपस्थित, नोटिस जारी
बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिले में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी ने तीन स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई

चिकित्साकर्मी अनुपस्थित मिलें। अनुपस्थित चिकित्साकार्मिकों को कारण

बताओं नोटिस जारी किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने

बताया कि बुधवार सुबह तारातरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

किया गया। निरीक्षण में एक एलएचवी के अलावा सभी कार्मिक अनुपस्थित मिेलें

हैं। बाद में करीब दस मिनट बाद चिकित्सा प्रभारी पहुंचे। इसी तरह

रानीगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी निरीक्षण के दौरान दो

चिकित्सक अनुपस्थित मिलें। अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया

हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठूड़ा की जांच में सभी कार्मिक

उपस्थित मिलें।

आषाओं से सीधा संवाद आज
प्रदेष के सभी जिलों की आषा सहयोगिनियों से गुरूवार को सीधी बातचीत आषा

संवाद के साथ की जायेगी। ब्लाॅक स्तर पर अटल सेवा केन्द्रों पर आषाओं से

विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये संवाद स्थापित किया जायेगा। सीएमएचओ ने

बताया कि आषा संवाद का प्रथम सत्र 28 अप्रेल को 12 बजे से 2 बजे तक तथा

दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा। जिले की 2080 आषाओं को संवाद के जरिये

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा जायेगा। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा

योजना में आषा की भूमिका के बारे में बताया जायेगा।

सीएमएचओ कार्यालय में लगाये सीसीटीवी कैमरे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अब सीसीटीवी कैमरे की

निगाह में रहेगा। सीएमएचओ डाॅ. एसके सिंह बिष्ट ने बताया कि कार्यालय में

सभी कक्ष तथा परिसर क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। कैमरे

का नियंत्रण कक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष को बनाया

गया हैं। परिसर में होने वाली सभी गतिविधियां इस कक्ष में एलईडी पर देखी

जा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें