जालोर - स्थानीय निधि अंकेक्षण की त्रौमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 4 जनवरी - अतिरिक्त जिल कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग जोधपुर की टीम की उपस्थिति में नगरपालिकाओं, नगरपरिष्द, पंचायत समितियों, कृषि मंडी व हाउसिंग बोर्ड जैसी स्थानीय निधि संस्थाओं की त्रौमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि सांचैर पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायतों जिसमें प्रतातपुरा, धानता, खारा, बाबूरला, भादरूणा, पमाणा, किलवा, पांचला, धमाणा,
पुर, सरवाना, भडवल, चोरी, जाखल, पालडी सोलंकियान व सुरावा शामिल हैं वही चितलवाना की दस ग्राम पंचायतें जिनमें जानवी, केरिया, निम्बाऊ, झाब, रणोदर, खेजडियाली, वीरावा, ईटादा, सिवाडा व केसूरी ग्राम पंचायतों ने अनेक वर्षो से अपनी आडिट नही करवाई है जोकि गभ्भीर विषय है तथा इस प्रकार की अनियमितताओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाना होगा।
बैठक में भीनमाल नगर पालिका के किसी भी अधिकारी द्वारा उपस्थित नही होने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने के भी निर्देश दिए । बैठक में जोधपुर निधि अंकेक्षण के अधिकारी जगदीश चन्द्र व्यास, जालोर जिला परिषद के कार्यकारी निदेशक( वित्त) ललित कुमार दवे, परियोजना अधिकारी वित्त एवं लेखा चम्पालाल जीनगर, अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें