सोमवार, 4 जनवरी 2016

जैसलमेर ग्राम रामगढ में ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरण षिविर मंगलवार को



जल स्वावलम्बन रथ के संचालन एवं कार्यक्रम के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त


जैसलमेर 04 जनवरी/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जिला स्तर पर स्वीकृत 20 ग्राम पंचायत के अंतर्गत 25 गांवों मे जल स्वावलम्बन रथ का संचालन 28 दिसंबर से प्रारंभ कर दिया गया है जो 27 जनवरी तक चलेगा। अधीक्षण अभियन्ता वाटर सेड भागीरथ विष्नोई ने एक आदेष जारी कर रथ के संचालन व निर्देषों की पालना के आईदान सिंह राठोड सहायक अभियन्ता को प्रभारी अधिकारी लगायें गये है। वे संबंधित विभागों से समन्वय करके इसका संचालन करेंगे। आईदान ंिसंह राठोड के मोबाइल नं. 9414154775 हैं।

---000---



ग्राम रामगढ में ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरण षिविर मंगलवार को
जैसलमेर 4 जनवरी/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान नई दिल्ली के माध्यम से जिले में संचालित विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा विकलांगों को ट्राईसाईकिल ,व्हील चेयर वैषाखी वितरण किए जाने के लिए 5 जनवरी, मंगलवार को रामगढ ग्राम में ग्राम पंचायत भवन में विषेष षिविर का आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि रोषन लाल मीणा नोडल अधिकारी डीडीआरसी के अनुसार विकलांगों को अंग उपकरण वितरण किए जाने हेतु 5 जनवरी को रामगढ में ग्राम पंचायत भवन में षिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें अधिकाधिक विकलांग आषार्थी अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र सरपंच/ग्रामसेवक/ पटवारी,आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ 2 विकलांगता दर्षाते हुए फोटो, के साथ उपस्थित होवें ।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें