जैसलमेर जनवरी माह मे होने वाली जिला स्तरीय बैठको का कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर 04 जनवरी/जिले मे जनवरी माह मे आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बैठको का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इन बैठको मे संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवष्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देष दियें गये है।
जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 जनवरी को मध्यानह 12 बजे जैसलमेर दुर्ग प्रबंधन निगरानी की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी प्रकार इसी दिन अपरान्ह 4 बजे श्रम विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक रखी गई है। इसी तरह 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे पानी, बिजली तथा मध्यानह 12 बजे पर्यटन के विकास की जिला स्तरीय समिति व मरु महोत्सव 2016 की तैयारी के संबंध मे, 14 जनवरी को प्रातः 11 बजे जन सुनवाई एवं जिला जन अभाव अभियोंग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक रखी गई है। ,
इसी प्रकार 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे बकाया पेंषन प्रकरण , दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय प्रषासनिक परीक्षण समिति तथा अपरान्ह 5 बजे राजकीय विभागो मे अनुपयोगी सामान के निस्तारण की बैठक, 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे पानी, बिजली व अपरान्ह 4 बजे माध्यमिक षिक्षा परिषद के अतंर्गत संचालित की जाने वाली योजनाओं की जिला स्तरीय निष्पादक समिति, 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे बीएडीपी महानरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास, सांसद विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम तथा दोपहर 3 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक, 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे षांति समिति, 3 बजे जिला स्तरीय पैरोल एडवाइजरी कमेटी, अपरान्ह 4 बजे सिविल मिल्ट्री लाइजन समिति तथा 5 बजे आन्तरिक सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक आयोजित होगी।
इसी प्रकार 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे पानी बिजली तथा दोपहर 3 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक, 29 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, पीसीपीएनडीटी व जिला स्तरीय क्वालिटी ऐसोरियन्स कमेटी तथा अपरान्ह 5 बजे मेडिकयेर रिलिफ सोसायटी की बैठक रखी गई है।
यहां होगी रात्रि चैपालें
जनवरी माह में निर्धारित किये गयेे कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 8 जनवरी को गा्रम पंचायत भू में रात्रि चैपाल आयोजित होगी इसी प्रकार 15 जनवरी को ग्राम पंचायत दामोदरा में, 22 जनवरी को ग्राम पंचायत सोनू मे तथा 29 जनवरी को ग्राम पंचायत पिथला में रात्रि चैपाल का आयोजन होगा।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें