करौली।300 किलो ब्लास्टिंग कैमीकल्स जब्त
कोबरा टीम व सपोटरा पुलिस ने सोमवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बालौती गांव से भारी मात्रा में खनन कार्य में उपयोग आने वाली विस्फोटक सामग्री जब्त की है।
पुलिस ने यह सामग्री आरोपित सुरज्ञानी मीणा के बाड़े में पशुओं के चारे के पूंज के नीचे से जब्त की है। जबकि आरोपित सुरज्ञानी मीणा पुत्र रामलाल मीणा फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि बालौती गांव में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री रखी हुई है।
इस पर कोबरा टीम व सपोटरा के कार्यवाहक थानाधिकारी रमेश सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बालौती गांव से लाल बत्ती फ्यूज के 12 बंडलों में 1200 मीटर फ्यूज, 5 कर्टन में 300 किलो ब्लास्टिंग केमीकल्स तथा 5 कट्टों में अमोनियम नाइट्रेट के 1035 डिब्बे जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सामग्री पहाड़, खानों में विस्फोटक करने के लिए आती है।
कोबरा टीम व सपोटरा पुलिस ने सोमवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बालौती गांव से भारी मात्रा में खनन कार्य में उपयोग आने वाली विस्फोटक सामग्री जब्त की है।
पुलिस ने यह सामग्री आरोपित सुरज्ञानी मीणा के बाड़े में पशुओं के चारे के पूंज के नीचे से जब्त की है। जबकि आरोपित सुरज्ञानी मीणा पुत्र रामलाल मीणा फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि बालौती गांव में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री रखी हुई है।
इस पर कोबरा टीम व सपोटरा के कार्यवाहक थानाधिकारी रमेश सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बालौती गांव से लाल बत्ती फ्यूज के 12 बंडलों में 1200 मीटर फ्यूज, 5 कर्टन में 300 किलो ब्लास्टिंग केमीकल्स तथा 5 कट्टों में अमोनियम नाइट्रेट के 1035 डिब्बे जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सामग्री पहाड़, खानों में विस्फोटक करने के लिए आती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें