सोमवार, 28 दिसंबर 2015

अजमेरनामा। अजमेर जिले की आज की ताज़ा खबरे

अजमेरनामा। अजमेर जिले की आज की ताज़ा खबरे 
मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक 30 को
अजमेर, 28 दिसम्बर। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की बैठक 30 दिसम्बर को दोपहर एक बजे कार्यवाहक संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर, 28 दिसम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलक्टर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अवैध जल कनेक्शन हटाने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को एक्शन प्लान बनाने तथा कनेक्शन हटाने के समय पर्याप्त पुलिस जाब्ता साथ रखने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारयिों को कृषकों को पर्याप्त मात्रा में खाद और दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने आरोग्य राजस्थान तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति से अवगत कराया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार , श्री हरफुल सिंह यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान, कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मांेंगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी. एल.बैरवा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


जिला परिषद की विशेष साधारण सभा कल
अजमेर, 28 दिसम्बर। जिला परिषद की विशेष साधारण सभा मंगलवार 29 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया की अध्यक्षता में परिषद सभागार में आयोजित होगी। इसमें महात्मा गांधी नरेगाा योजनान्तर्गत वर्ष 2016 की कार्ययोजना तथा बजट पर विचार विमर्श किया जाएगा।


रोजगार मेला 30 को
अजमेर, 28 दिसम्बर। जिला रोजगार कार्यालय, जिला प्रशासन और राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन बुधवार 30 दिसम्बर को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में किया जाएगा।

रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक जी.पी.वर्मा ने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यामिता शिविर में नियोजक संसथाओं द्वारा विभिन्न पदों के लिए तकनीशियन, कुशल, अर्द्धकुशल एवं अकुशल बेरोजगारों को मौके पर ही चयनित किया जाएगा। शिविर में बीएएस, एसएससीआई, यूरेका फोर्बस, सक्सेेस डिटेक्टिव, शिव इण्टरप्राईजेज, संजीवनी क्रेडिट काॅपरेटिव, बिग बाजार, बीएसएनएल, विजन प्लस, एसएम चेरिटेबल ट्रस्ट तथा व्यक्तिगत रोजगार प्रदाता भाग लेंगे। इनके द्वारा सहायक, एक्ज्यूकेटिव, सोलर रिपेयर पर्सन, सिक्यूरिटी गार्ड, सेल्स पर्सन, श्रमिक, कम्प्यूटर आॅपरेटर तथा प्रबंधक जैसे पदों के लिए भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित आशार्थियों को अपनी योग्यता, अनुभव तथा पद के अनुसार, पांच हजार से लेकर 15 हजार तक प्रतिमाह का अनुमानित वेतन नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जाएगा। आशार्थियों के लाभार्थ संचालित केन्द्र तथा राज्य सरकार की योंजनाओं एवं आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी तथा आवेदन पत्रा उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

केन्द्रीय मंत्राी प्रो. सावंर लाल जाट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति
की बैठक 30 दिसम्बर को

अजमेर, 28 दिसम्बर। केन्द्रीय जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक बुधवार 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

साई मन्दिर स्थापना दिवस समारोह 31 दिसम्बर से
अजमेर, 28 दिसम्बर। नेहरू नगर स्थित डाॅ. कन्हैयालाल जी.लाल चेरिटेबल ट्रस्ट साई बाबा मन्दिर के 18वें स्थापना दिवस समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ 31 दिसम्बर से होगा।

ट्रस्टी महेश तेजवानी ने बताया कि गुरूवार 31 दिसम्बर को साई बाबा मन्दिर से दोपहर 12.30 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो गुर्जरवास, भगवानगंज, संत कंवर राम स्कूल, गौशाला, आशागंज, त्रिलोक नगर, रावण की बगीची रोड, केसर गंज, डाॅ. तेला, स्टेशन रोड, आजाद हलवाई, मदार गेट, कवण्डसपुरा, पड़ाव, डिग्गी चैक, उसरी गेट, सिन्धु वाड़ी, राजेन्द्र स्कूल होते हुए साई बाबा मन्दिर में सम्पन्न होगी। शुक्रवार एक जनवरी को प्रातः 10 बजे से 11 कुण्डीय हवन व गायत्राी मंत्रा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शनिवार 2 जनवरी को प्रातः 6 बजे से काँकड़ आरती, अभिषेक, धूनी पूजन, आरती तथा भण्डारा आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दिन शाम के समय आरती भी आयोजित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें