बाड़मेर, राजस्व मंत्री ने किया ”सच होते सपने-पूरे होते वादे” चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ
बाड़मेर, 17 दिसंबर। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने गुरूवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित चार दिवसीय प्रदर्शनी ‘सच होते सपने-पूरे होते वादे’ का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी आगामी 20 दिसंबर तक चलेगी।
इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने प्रदेश में गत दो वर्ष की उपलब्धियों के साथ-साथ बाड़मेर जिले में हुए विकास कार्यो पर आधारित फोटोग्राफ्टस का अवलोकन किया। उन्होंने रिसर्जेंट राजस्थान की प्रमुख गतिविधियों के साथ बाड़मेर जिले मंे पिछले दो वर्षो में हुए विकास कार्यो के साथ सांस्कृतिक, ऐतिहासिक तथा पर्यटन स्थलों के फोटो देखते हुए इसकी सराहना की। इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर राज्य सरकार की दो साल की उपलब्धियों पर प्रकाशित किए गए साहित्य का भी अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री चैधरी ने प्रत्येक फोटो पैनल लगाए गए चित्रों एवं उनकी पृष्ठभूमि के बारे मंे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। बाड़मेर जिले के विकास के लिए कई कदम उठाए गए है। विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए आमजन को राहत दिलाने के प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप चैधरी ने प्रदर्शनी मंे लगाए गए विकास कार्याें के फोटोग्राफ्स के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। प्रदर्शनी में विगत दो वर्षों मंे प्रदेश मंे संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन, नवाचारांे के साथ उपलब्धियांे को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा ई-गवर्नेंस गतिविधियांे, भामाशाह योजना, भू-जल संरक्षण कार्यक्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास योजनाआंे, स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन एवं विभिन्न विभागांे की विकास योजनाआंे की उपलब्धियांे से जुड़े विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी मंे मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर के तीन दिवसीय आपका जिला आपकी सरकार को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई,उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस प्रदर्शनी का प्रथम दिन सैकड़ांे लोगांे ने अवलोकन किया।
प्रचार साहित्य लेने के लिए उमड़े युवा: प्रदर्शनी मंे राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमांे एवं नवाचारांे से जुडे़ प्रचार साहित्य लेने के लिए युवाआंे की तादाद उमड़ी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारियांे में जुटे युवाआंे मंे इस साहित्य को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
भामाशाह संबंधित जानकारी के लिए स्टाल: प्रदर्शनी में भामाशाह योजना, माइक्रो एटीएम एवं आधार कार्ड संबंधित जानकारी देने के लिए स्टाल लगाई गई है। इस स्टाल के जरिए इन योजनाआंे के फायदे, भुगतान तथा विभिन्न योजनाओं से बैंक खातांे को लिकिंग करने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
युवाआंे को रोजगार से जोड़ने मंे मददगार बनेगी भामाशाह रोजगार सृजन योजना
बाड़मेर, 14 दिसंबर। पंजीकृत बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, अनुसूचित जाति, जन जाति वर्ग के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार से जोड़ने को बैंकों से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना की शुरूआत की गई है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अकृषि क्षेत्रा में सूक्ष्म उद्यम, उद्योग, सेवा एवं व्यापार के क्षेत्रा में स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं स्वरोजगार के नवीन अवसर सृजन करना है। इसमें चयनित आवेदकों को 10 लाख रूपये तक का ऋण बैंको से दिलवाया जाएगा। सेवा एवं व्यापार क्षेत्रा में ऋण सीमा 5 लााख रूपए तक रहेगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले में स्वरोजगार आरंभ करने के इच्छुक बेरोजगारों के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना वरदान साबित होगी। इस योजना में प्रदत्त ऋण पर 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान राज्य सरकार द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से दिया जाएगा। पात्रता एवं अन्य जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक जिला उद्योग केन्द्र में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।
-0-
राजस्व मंत्री 22 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
जन सुनवाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
बाडमेर 17 दिसम्बर। राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी 22 दिसम्बर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे लोगों की जन सुनवाई करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 18 दिसम्बर को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे। वे 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी के निकट धर्मशाला भवन तथा दोपहर 1.00 बजे 33/11 के.वी. सब स्टेशन बालोतरा सीटी का लोकार्पण करेंगे। चैधरी 19 दिसम्बर को ही दोपहर 3.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदडी के निकट धर्मशाला भवन तथा सायं 5.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर के निकट धर्मशाला भवन का लोकार्पण करेंगें।
राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 20 व 21 दिसम्बर को बालोतरा में जन समस्याएं सुनेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 22 दिसम्बर को बालोतरा से दोपहर 2.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें