सोमवार, 28 दिसंबर 2015

बाडमेर,योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन को होगी विभागवार समीक्षा



बाडमेर,योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन को होगी विभागवार समीक्षा
बाडमेर, 28 दिसंबर। सरकारी योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समस्याआंे का निस्तारण कर आमजन को त्वरित राहत दिलाने के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने अनूठी पहल की है। इसके तहत वे आगामी 1 जनवरी से विभागवार विभागीय योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान चिकित्सा, जलदाय, डिस्काम समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारियांे को समस्त विभागांे की ओर से विधानसभा मंे पेश किए जाने वाले विभागीय प्रतिवेदन की तर्ज पर समस्त सूचनाएं मय योजनाआंे के विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियांे को निर्देश दिए है कि वे अपने विभागीय प्रमुख से संपर्क कर विधानसभा मंे पेश किए जाने वाले प्रगति प्रतिवेदन की प्रति मंगवाएं। उसके आधार पर जिला स्तरीय सूचनाएं तैयार करवाकर उपलब्ध करवाए, ताकि विभागवार समीक्षा की जा सके। विभागवार समीक्षा करने के साथ विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे के प्रभावी क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार होगी। साथ ही विविध पहलूआंे को चिन्हित कर उनके समाधान तथा आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें