जालोर प्रभारी मंत्राी खींवसर ने किया जालोर में प्रदर्शनी का उद्घाटन
जालोर 17 दिसम्बर - राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आज जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने स्थानीय सूचना केन्द्र में ‘‘सच होेते सपने पूरे होते वादे‘‘ शीर्षक के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र सिंह खींवसर (अप्रवासी भारतीय, राजकीय उपक्रम, डीएमआईसी, उद्योग, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्राी) ने आज गुरूवार को जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में स्थित सूचना केन्द्र में जिले के बडी संख्या में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ‘‘सच होेते सपने पूरे होते वादे‘‘ शीर्षक के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी का विधिवत रूप से शुभारभ्भ किया। प्रभारी मंत्राी के सूचना केन्द्र पहुचनें पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, आहोर विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी एवं सांचैर के पूर्व विधायक जीवाराम चैधरी तथा जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जालोर जिले के प्रभारी सचिव संजय दीक्षित एवं जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड सहित बडी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। उसके बाद प्रभारी मंत्राी ने मुख्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रदर्शनी का विधिवत रूप से शुभारभ्भ करने के बाद बारीकी से प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न फोटो एवं बेनरों का अवलोन करने के साथ प्रदर्शनी की मुक्त कंठ से प्रंशसा की ।
प्रदर्शनी में प्रधान मंत्राी नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्रियों की साथ राज्य की मुख्य मंत्राी श्रीमती वसुधरा राजे के विभिन्न बैठकों के फोटो सहित मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, साॅयल हैल्थ कार्ड स्कीम, रिसर्जेंट राजस्थान, भामाशाह योजना, आजीविका स्किल्स राजस्थान, राजस्थान लोक अदालत- न्याय आपके द्वार, आरोग्य राजस्थान, राज्य की नवीन खनिज नीति, प्रधान मंत्राी मुद्रा योजना, स्टोन मार्ट, प्रधान मंत्राी सुरक्षा बीमा योजना सहित राज्य के चिकित्सा, शिक्षा, मीड-डे-मील, सौर उर्जा, विण्ड पाॅवर, सरकार आपके द्वार आदि सहित जालोर जिले में गत दो वर्षो में सम्पन्न हुई विकास गतिविधियों तथा योजनाओं के फोटो प्रदशर््िात किए गए। उक्त प्रदर्शनी आगामी 20 दिसम्बर तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, सायला प्रधान जबरसिंह, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धुकाराम, सांचैर प्रधान टाबाराम व चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोलकी एवं जिला परिषद के सदस्य मंगलसिंह सिराणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक तथा जिला स्तरीय अधिकारी आदि बडी संख्या में उपस्थित थें ।
--भामाशाह योजना की लगी स्टाॅल
जालोर 17 दिसम्बर - राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को स्थानीय सूचना केन्द्र के परिसर में सूचना एवं प्रौ़द्योगिकी विभाग द्वारा भामाशाह योजना की स्टाॅल लगाई गई।
भामाशाह स्टाॅल में कम्प्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों से भामाशाह योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। वही इसके साथ ही मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से सम्बन्धित चित्रा प्रदर्शित किये गये।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रोद्योगिक विभाग के उप निदेशक (एसीपी) मनीष भाटी सहित सूचना सहायक उपस्थित थे।
----0000----
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का प्रभावी ढंग से क्रियान्वन करें-खींवसर
प्रभारी मंत्राी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का
पाॅवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन देखा तथा दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 17 दिसम्बर - प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान को गंभीरता से लेते हुए इसका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करें तथा इसके प्रयोजनार्थ होने वाली हर ग्रामसभा में जनप्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वारटशेड कम डाटा सेंटर द्वारा आयोजित मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के पाॅवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि नर्मदा का पानी यथाशीघ्र जालोर शहर सहित पूरे जिले को उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्राी का सहयोग व मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जायेगा। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान पर प्रस्तुतिकरण देते हुए कहा कि यह एक समयबद्ध अभियान हैं जिसे जून तक पूरा किया जाना हैं। इसमें जिला प्रशासन के 9 विभाग प्रथम चरण में चयनित 51 गांवों में पीने के पानी में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नर्मदा नहर परियोजना के तहत जालोर शहर को शीघ्र ही पानी उपलब्ध हो जायेगा। यह योजना अपने अन्तिम चरण में हैं।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव संजय दीक्षित, जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, आहोर विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, सांचैर के पूर्व विधायक जीवाराम चैधरी तथा जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला प्रधान जबरसिंह, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धुकाराम, सांचैर प्रधान टाबाराम व चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोलकी एवं जिला परिषद के सदस्य मंगलसिंह सिराणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक तथा जिला स्तरीय अधिकारी आदि बडी संख्या में उपस्थित थे।
---000---
जालोर 17 दिसम्बर - राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आज जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने स्थानीय सूचना केन्द्र में ‘‘सच होेते सपने पूरे होते वादे‘‘ शीर्षक के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्र सिंह खींवसर (अप्रवासी भारतीय, राजकीय उपक्रम, डीएमआईसी, उद्योग, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्राी) ने आज गुरूवार को जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में स्थित सूचना केन्द्र में जिले के बडी संख्या में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ‘‘सच होेते सपने पूरे होते वादे‘‘ शीर्षक के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी का विधिवत रूप से शुभारभ्भ किया। प्रभारी मंत्राी के सूचना केन्द्र पहुचनें पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, आहोर विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी एवं सांचैर के पूर्व विधायक जीवाराम चैधरी तथा जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जालोर जिले के प्रभारी सचिव संजय दीक्षित एवं जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड सहित बडी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। उसके बाद प्रभारी मंत्राी ने मुख्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रदर्शनी का विधिवत रूप से शुभारभ्भ करने के बाद बारीकी से प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न फोटो एवं बेनरों का अवलोन करने के साथ प्रदर्शनी की मुक्त कंठ से प्रंशसा की ।
प्रदर्शनी में प्रधान मंत्राी नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्रियों की साथ राज्य की मुख्य मंत्राी श्रीमती वसुधरा राजे के विभिन्न बैठकों के फोटो सहित मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, साॅयल हैल्थ कार्ड स्कीम, रिसर्जेंट राजस्थान, भामाशाह योजना, आजीविका स्किल्स राजस्थान, राजस्थान लोक अदालत- न्याय आपके द्वार, आरोग्य राजस्थान, राज्य की नवीन खनिज नीति, प्रधान मंत्राी मुद्रा योजना, स्टोन मार्ट, प्रधान मंत्राी सुरक्षा बीमा योजना सहित राज्य के चिकित्सा, शिक्षा, मीड-डे-मील, सौर उर्जा, विण्ड पाॅवर, सरकार आपके द्वार आदि सहित जालोर जिले में गत दो वर्षो में सम्पन्न हुई विकास गतिविधियों तथा योजनाओं के फोटो प्रदशर््िात किए गए। उक्त प्रदर्शनी आगामी 20 दिसम्बर तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, सायला प्रधान जबरसिंह, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धुकाराम, सांचैर प्रधान टाबाराम व चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोलकी एवं जिला परिषद के सदस्य मंगलसिंह सिराणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक तथा जिला स्तरीय अधिकारी आदि बडी संख्या में उपस्थित थें ।
--भामाशाह योजना की लगी स्टाॅल
जालोर 17 दिसम्बर - राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को स्थानीय सूचना केन्द्र के परिसर में सूचना एवं प्रौ़द्योगिकी विभाग द्वारा भामाशाह योजना की स्टाॅल लगाई गई।
भामाशाह स्टाॅल में कम्प्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों से भामाशाह योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। वही इसके साथ ही मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से सम्बन्धित चित्रा प्रदर्शित किये गये।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रोद्योगिक विभाग के उप निदेशक (एसीपी) मनीष भाटी सहित सूचना सहायक उपस्थित थे।
----0000----
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का प्रभावी ढंग से क्रियान्वन करें-खींवसर
प्रभारी मंत्राी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का
पाॅवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन देखा तथा दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 17 दिसम्बर - प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान को गंभीरता से लेते हुए इसका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करें तथा इसके प्रयोजनार्थ होने वाली हर ग्रामसभा में जनप्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वारटशेड कम डाटा सेंटर द्वारा आयोजित मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के पाॅवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि नर्मदा का पानी यथाशीघ्र जालोर शहर सहित पूरे जिले को उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्राी का सहयोग व मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जायेगा। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान पर प्रस्तुतिकरण देते हुए कहा कि यह एक समयबद्ध अभियान हैं जिसे जून तक पूरा किया जाना हैं। इसमें जिला प्रशासन के 9 विभाग प्रथम चरण में चयनित 51 गांवों में पीने के पानी में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नर्मदा नहर परियोजना के तहत जालोर शहर को शीघ्र ही पानी उपलब्ध हो जायेगा। यह योजना अपने अन्तिम चरण में हैं।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव संजय दीक्षित, जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, आहोर विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, सांचैर के पूर्व विधायक जीवाराम चैधरी तथा जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला प्रधान जबरसिंह, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धुकाराम, सांचैर प्रधान टाबाराम व चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोलकी एवं जिला परिषद के सदस्य मंगलसिंह सिराणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक तथा जिला स्तरीय अधिकारी आदि बडी संख्या में उपस्थित थे।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें