सोमवार, 28 दिसंबर 2015

बीकानेर हत्या के आरोपियों से 16 लाख बरामद



बीकानेर हत्या के आरोपियों से 16 लाख बरामद


बाना गांव के सरपंच पति रामनिवास बाना की हत्या करने वाले गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद सोलह लाख पांच हजार रूपए बरामद किए हैं।

थानाधिकारी निकेत पारीक ने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए बाना के शंकरलाल जाट व नोरंगदेसर के रामनिवास जाट को तीन दिन पूर्व न्यायालय में पेश कर आठ दिन के रिमाण्ड पर लिया गया।

रिमाण्ड के दौरान दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।उल्लेखनीय है कि दोनों ने सरपंच पति रामनिवास की हत्या कर उसके पास से 17 लाख रूपए लूट लिए थे।

बाद में उसके शव को राष्ट्रीय मार्ग संख्या 11 पर स्थित खाखी धोरे के पास फेंक दिया था। दोनों आरोपियों ने जयपुर के अपने साथी भवानीसिंह के पास यह राशि रख दी थी।



पुलिस ने सोमवार को सोलह लाख पांच हजार रूपए बरामद किए है। इस हत्याकाण्ड में राकेश जाट भी शामिल था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें