रविवार, 18 अक्टूबर 2015

लाहौर।RAW के टारगेट पर पीएम नवाज शरीफ और हाफिज सईद: PAK अखबार का दावा



लाहौर।RAW के टारगेट पर पीएम नवाज शरीफ और हाफिज सईद: PAK अखबार का दावा


पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दावा किया है कि भारत की खुफिया एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद की हत्या की साजिश रच रहा है। अखबार ने यह दावा पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के हवाले से किया है। द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने नवाज शरीफ और हाफिज सईद को रॉ से जान का खतरा बताया है।

पाकिस्तान पंजाब प्रांत के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से द डॉन ने लिखा है कि दो दिन पहले खुफिया जानकारी मिली कि रॉ नवाज शरीफ और हाफिज सईद की हत्या की साजिश में लगा हुआ है। रॉ ने अपने आदमियों को नवाज और हाफिज की हत्या की जिम्मेदारी सौंप चुका है।

पंजाब के गृह मंत्रालय की ओर से जारी लेटर में बताया रॉ ने पाकिस्तान के हाई वैल्यू टारगेट्स पर अटैक का प्लान बनाया है। जिससे की पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर अराजकता का माहौल उत्पन्न हो।

इस चिट्ठी के जरिए पीएओ को शरीफ की सुरक्षा कड़ी सुरक्षा करने की हिदायत दी है। चिट्ठी में इस बात का भी जिक्र है कि रॉ हाफिज के ठिकानों का ट्रेस करने के आदेश जारी कर चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें