रविवार, 18 अक्टूबर 2015

जोधपुर झूंपे में आग, मासूम जिंदा जली



जोधपुर झूंपे में आग, मासूम जिंदा जली


जिले के बोरूंदा कस्बे में एक झूंपे में आग लगने से दो साल की मासूम जिंदा जल गई। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के समय परिजन मजदूरी पर गए हुए थे।

पुलिस ने बताया कि बोरूंदा कस्बे के रावनिया में शनिवार देर शाम पोकरराम नायक के झोंपे में आग लग गई। झोंपे में दो तीन बच्चे खेल रहे थे। संभवत: कांच की सीसी से बनी जलती चिमनी गिर गई। इससे झोंपे में आग लग गई।

दो बच्चे बाहर आ गए, लेकिन दो साल की समिता पालने में ही रह गई। इससे वह आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई। जब तक गांव वाले आग पर काबू पाते बच्ची की मौत हो गई। बोरूंदा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब जक झोंपा जल चुका था।

गांव के लोगों ने आस पास की बनी ढाणियों से पानी डाल कर आग बुझाई और बच्ची को बाहर लाए। तब तक बच्ची की मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें