रविवार, 18 अक्टूबर 2015

जोधपुर अपनी ही मंगेतर का अपहरण के बाद करवाया सामूहिक दुष्कर्म



जोधपुर अपनी ही मंगेतर का अपहरण के बाद करवाया सामूहिक दुष्कर्म


मथानिया स्थित बड़ाबास क्षेत्र निवासी एक नाबालिग का उसी के मंगेतर ने परिजनों के साथ मिलकर अपहरण करवा दिया। इसके बाद जैसलमेर ले जाकर अन्य रिश्तेदार के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

किसी तरह पीडि़ता वहां से निकलने में सफल हुई और घर पहुंचकर आपबीती बताई। पीडि़ता के पिता ने होने वाले दामाद और दस अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बड़ाबास मथानिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी 17 साल की पुत्री का रिश्ता नवोड़ा बेरा के निवासी रूपाराम उर्फ हेमंत माली पुत्र शंकरलाल के साथ 3 नवंबर 2014 को तय किया गया था।

15 अगस्त 2015 की सुबह साढ़े तीन बजे रूपाराम उर्फ हेमंत अपने अन्य रिश्तेदारों को लेकर बोलेरो से उनके घर आया और तड़के ही परिवादी की पुत्री का अपहरण कर अपने साथ ले गया। उस वक्त पीडि़ता का पिता दूध बेचने गांव से बाहर गया था।

इसके बाद आरोपी पीडि़ता को लेकर जैसलमेर में रिको कोलोनी के रहने वाले अन्य रिश्तेदार भागीरथ पुत्र बगतराम माली के यहां ले गया। यहां पर बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया जाता रहा। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीडि़ता के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री 14 सितंबर 15 को वहां से भाग निकली। इसके बाद घर आकर घटना की जानकारी दी।

पीडि़ता के पिता ने गांव की पंच पंचायती में मामला बताया और न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।तब शनिवार को वह पुलिस थाने पहुंचा और पीडि़ता के मंगेतर के साथ दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीडि़ता ने अपने मंगेतर व एक अन्य पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। मंडोर एसीपी इसकी जांच कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें