सोमवार, 26 अक्टूबर 2015

अहमदाबाद।पटेल समुदाय बोला, 'ओबीसी में आरक्षण नहीं मिला तो कर लेंगे धर्म परिवर्तन'



अहमदाबाद।पटेल समुदाय बोला, 'ओबीसी में आरक्षण नहीं मिला तो कर लेंगे धर्म परिवर्तन'
patel

सूरत के करीब 500 पटेल परिवारों ने राज्य सरकार को ओबीसी दर्जा नहीं देने पर हिंदू धर्म छोडऩे की चेतावनी दी है।पटेल समुदाय के ये सभी लोग सूरत के निकटवर्ती पसोदरा गांव केे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समुदाय का कहना है कि अगर उन्हें नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण नहीं दिया गया तो वह हिंदू धर्म का त्याग कर देंगे। स्थानीय पटेल नेताओं ने इस कदम को राज्य सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक आंदोलन करार दिया है। सूरत के एक पटेल समूह अखिल भारतीय पाटीदार सेना के नेता राजू बोडारा ने कहा कि हमने अपनी इच्छा हिंदू संगठनों को बता दी है। इसके अलावा हमने अपने धर्म के नेताओं तक भी अपनी बात पहुंचा दी है।एक अन्य पटेल नेता ने कहा कि हमारे परिवार इस तरह के कदम उठाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि हालिया घटनाक्रम को देखा जाए तो राज्य सरकार पटेल समुदाय को भयभीत करने का काम कर रही है। ऐसे में हमारे पास धर्म परिवर्तन के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें