सोमवार, 26 अक्टूबर 2015

नई दिल्ली।डेढ़ दशक बाद पाकिस्तान से भारत लौटी 'गीता' , पाक उच्चायुक्त किया स्वागत



नई दिल्ली।डेढ़ दशक बाद पाकिस्तान से भारत लौटी 'गीता' , पाक उच्चायुक्त किया स्वागत


करीब डेढ़ पहले भूलवश सीमा पार कर पाकिस्तान गई और वहीं रह रही मुक-बधिर भारतीय महिला गीता सोमवार को कराची से भारत लौट आई। पाक एअर लाइंस का विमान गीता और अन्य लोगो को लेकर करीब साढ़े दस बजे इंदिरा गांधी एअरपोर्ट पहुंचा।

एअरपोर्ट पर पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले गीता ने अपने पाकिस्तानी परिजनों के साथ साढ़े आठ बजे कराची से उड़ान भरी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले कराची के यदि फाउंडेशन के फहाद यदि ने बताया कि गीता के साथ मैं, मेरे पिता, मेरी मां और मेरी दादी बिलकिस यदि भी आएं हैं। आएंगे। इंदिरा गांधी एअरपोर्ट पर गीता के परिवार के लोग भी मौजूद रहे।

गीता के साथ आए पाकिस्तानी परिजन तब तक दिल्ली में ही रहेंगे जब तक गीता की डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि नहीं हो जाती कि जिस परिवार की उसने पहचान की है वो उन्हीं की बेटी है। सरकार ने भी गीता के साथ आ रहेे पाकिस्तानी परिजनों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है।

गौरतलब है कि गीता 15 साल पहले पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों को लाहौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी समझौता एक्सप्रेस में अकेली बैठी मिली थी तब उसकी उम्र महज सात या आठ साल रही होगी। गीता को एदि फाउंडेशन की बिलकिस एदि ने अपना लिया था और वह कराची में उनके साथ रहती है। अब वह 23 साल की हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें