बुधवार, 21 अक्टूबर 2015

जयपुर।जयपुर कलक्टर कृष्ण कुणाल भी डेंगू की चपेट में



जयपुर।जयपुर कलक्टर कृष्ण कुणाल भी डेंगू की चपेट में



राजस्थान में डेंगू को लेकर सरकार के सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं। डेंगू के बचाव कार्य में लगे सरकार के नुमाइंदे भी डेंगू की चपेट में आने लगे हैं। जयपुर के जिला कलक्टर कृष्ण कुणाल भी डेंगू के शिकार हो गए हैं।

जिला कलक्टर कृष्ण कुणाल वायरल बुखार से पीडि़त होकर बुधवार सुबह एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुए। जहां चिकित्सकों ने कृष्ण कुणाल को डेंगू होने की पुष्टि की है।
वहीं एक आईएएस की पत्नी को भी डेंगू है और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। कुणाल पिछले पांच छह दिन से वायरल बुखार व गले के इंफेक्शन से पीडि़त थे। सवाई मानसिंह अस्पताल के प्रवक्ता डॉ.सुनीत राणावत ने बताया कि कलक्टर कुणाल की जांच में उनके प्लेटलेट का स्तर 69 हजार है। ऐसे में डेंगू होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें