गुरुवार, 22 अक्तूबर 2015

बाड़मेर डोली सरपंच पर दुष्कर्म गर्भपात का आरोप, दो पक्ष भिड़े


बाड़मेर डोली सरपंच पर दुष्कर्म गर्भपात का आरोप, दो पक्ष भिड़े
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पॉक्सो के तहत जेल में बंद है आरोपी, झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल

 


बाड़मेर डोलीगांव के सरपंच किशनाराम मेघवाल पर अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने और फिर उसका गर्भपात करवाने के आरोप के मामले में बुधवार रात दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

झगड़े में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष के घायलों को एमडीएम अस्पताल और दूसरे पक्ष के घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। विवाद के बाद दोनों परिवारों के घरों के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया।

झंवर थाना पुलिस ने बताया कि डोली निवासी नाबालिग लड़की ने गत जून में अपने पड़ोस में रहने वाले डोली सरपंच किशनाराम पुत्र बींजाराम मेघवाल पर दुष्कर्म करने और उसकी मां पर गर्भपात कराने का आरोप लगाया था। सरपंच के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर किशोरी के पिता ने खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने डोली सरपंच के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भिजवा दिया था।

इस दौरान आरोपी पक्ष ने किशोरी के परिजनों पर आरोप लगाया था कि उसके परिजनों ने उसका गर्भपात करवा नवजात का शव मकान के पीछे बने बाड़े में गाड़ दिया। इस पर एसडीएम देवाराम सुथार पुलिस टीम के साथ बुधवार सुबह नाबालिग के घर पहुंचे और बाड़े में खुदाई करवाई। वहां टीम को कुछ नहीं मिला। इसके बाद देर शाम को पीड़ित पक्ष के लोग बोलेरो में जोधपुर से डोली लौटे तो दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद विवाद हो गया। आरोपी सरपंच के परिजनों ने नाबालिग के परिजनों की बोलेरो में तोड़फोड़ कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में घायल हुए लोगों में अधिकतर महिलाएं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें