रविवार, 18 अक्टूबर 2015

बीजिंग/नई दिल्ली।चीन: हजारों ने बादलों के बीच 'उड़ता हुआ शहर' देखने का किया दावा, बनाया VIDEO



बीजिंग/नई दिल्ली।चीन: हजारों ने बादलों के बीच 'उड़ता हुआ शहर' देखने का किया दावा, बनाया VIDEO


चीन में हजारों लोग आसमान में उड़ती हुआ शहर देखने का दावा कर रहे हैं। गुआंगडोंग प्रांत के फोशन में रहने वालों ने उड़ती हुई एलियन सिटी देखने की बता कही थी। इसके कुछ दिन बाद जियानगक्सी के लोगों ने भी उड़ता शहर देखने की बात कही। लोगों ने उसके वीडियो बनाए और फोटो भी खींचे हैं। वीडियो और फोटोज में इमारत और शहर के आकृति जैसा कुछ बादलों के बीच नजर आ रहा है।

चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हजारों लोगों ने पिछले हफ्ते दो बार इस तरह की उड़ती हुई चीज देखने का दावा किया। हालांकि मौसम विशेषज्ञ और साइंटिस्ट का इसको लेकर अलग तर्क है।एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक मौसम विशेषज्ञ का मानना है कि यह फाटा मोरगाना नाम का ऑप्टिकल इल्यूशन (दृष्टि भ्रम) है। उन्होंने कहा कि फाटा मोरगाना जमीन और समुद्र में दिखाई देता है और इसमें ऑप्टिकल डिस्ट्रोशन तथा ऑब्जेक्ट्स (जैसे नांव) दिखते हैं। वही इस बार भी बादलों के बीच दिखा है। इस तरह की इमेज तब बनती है जब रोशनी की किरणें अलग-अलग तापमान से होकर हवाएं गुजरती हैं।इससे पहले की इस तरह की घटा सामने आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2011 में नाॅर्दन नाइजीरिया के बउची स्टेट के दुलाली गांव के सैकड़ों लोगों ने इसी तरह की घटना होने की बात की थी। वहीं 2011 में चीन में भी इस तरह की बात सामने आई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें