स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चिित करने के निर्देश
बाडमेर, 24 सितम्बर। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर 25 सितम्बर को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर के सफल संचालन हेतु रक्तदान शिविर स्थल राजकीय महाविद्यालय बाडमेर के लिए उपखण्ड अधिकारी बाडमेर तथा राजकीय महाविद्यालय बालोतरा के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होने जिले में स्थित सभी विभागीय अधिकारियों को 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में उनके अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करते हुए संकल्प पत्र भरवाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर को उपलब्ध कराने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए है।
उन्होने रक्तदान शिविर के सफल संचालन के लिए जोधपुर विद्युूत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता बाडमेर, अधिशाषी अभियन्ता बाडमेर एवं बालोतरा को निर्बाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर को रक्तदान शिविर स्थलों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें