लक्ष्मणगढ़.सीकर में सड़क हादसा: दूध के साथ बहा खून, नौ की मौत
सीकर जिले के गांव छिछास के बस स्टैण्ड पर मंगलवार सुबह नौ बजे पिकअप व बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत में चार साल की एक बच्ची समेत नौ जनों की मौत हो गई। सात जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक नागौर जिले के रहने वाले थे। यहां फतेहपुर में एक स्थान पर शराब छुड़वाने के लिए आ रहे थे। हादसे के बाद लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंस गए। आस-पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि पिकअप में फतेहपुर व आस-पास के गांवों से दूध लाया जा रहा था। वहीं नागौर जिले के चितावा थाना इलाके के लोगों से भरी बोलेरो फतेहपुर की ओर जा रही थी। गांव छिछास के बस स्टैण्ड के पास दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हुई। पिकअप दो-तीन बार पहली खाई। बोलेरो के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक महिला समेत दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। चौदह जने घायल हो गए।
लोगों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया। यहां से सभी को प्राथमिक उपचार देकर सीकर के एसके अस्पताल में रैफर किया गया। रास्ते में इनमें से छह जनों की मौत हो गई। इसके बाद सीकर से एक महिला को जयपुर रैफर किया, तब उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक व घायल
बोलेरो में सवार नागौर जिले के जिजोट निवासी विजेन्द्र (28), मनभरी देवी (65), जगदीश (35), विमला, नागौर के गोरियां निवासी खुशी (4), प्रेम कुमार, बिड़दाराम की मौत हो गई। दो मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पिकअप में सवार सीकर जिले के नरोदड़ा निवासी महिपाल, सैथलिया निवासी संदीप और बोलेरो में सवार जिजोट निवासी जयलाल, बाबूलाल, गौरियां निवासी भागीरथ, व मंजू देवी लाम्बा निवासी मीरादेवी घायल हुए हैं।
पिकअप में भरे थे दूध के ड्रम
पिकअप में दूध के करीब दस ड्रम रखे हुए थे। फतेहपुर व आस-पास के गांवों से दूध लाया जा रहा था। हादसे के बाद सड़क पर दूध व खून की नदी सी बही। पिकअप में दो ही जने सवार थे।
दिखाई तत्परता, फिर भी नहीं बचा सके
बस स्टैण्ड पर काम के सिलसिले में सीकर आने वाले काफी लोग बस का इंतजार कर रहे थे। अचानक हुए हादसे के बाद सभी लोग वाहनों में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन नौ जनों को बचा नहीं सके। किसी ने मौके पर तो किसी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
सीकर जिले के गांव छिछास के बस स्टैण्ड पर मंगलवार सुबह नौ बजे पिकअप व बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत में चार साल की एक बच्ची समेत नौ जनों की मौत हो गई। सात जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक नागौर जिले के रहने वाले थे। यहां फतेहपुर में एक स्थान पर शराब छुड़वाने के लिए आ रहे थे। हादसे के बाद लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंस गए। आस-पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि पिकअप में फतेहपुर व आस-पास के गांवों से दूध लाया जा रहा था। वहीं नागौर जिले के चितावा थाना इलाके के लोगों से भरी बोलेरो फतेहपुर की ओर जा रही थी। गांव छिछास के बस स्टैण्ड के पास दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हुई। पिकअप दो-तीन बार पहली खाई। बोलेरो के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक महिला समेत दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। चौदह जने घायल हो गए।
लोगों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया। यहां से सभी को प्राथमिक उपचार देकर सीकर के एसके अस्पताल में रैफर किया गया। रास्ते में इनमें से छह जनों की मौत हो गई। इसके बाद सीकर से एक महिला को जयपुर रैफर किया, तब उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक व घायल
बोलेरो में सवार नागौर जिले के जिजोट निवासी विजेन्द्र (28), मनभरी देवी (65), जगदीश (35), विमला, नागौर के गोरियां निवासी खुशी (4), प्रेम कुमार, बिड़दाराम की मौत हो गई। दो मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पिकअप में सवार सीकर जिले के नरोदड़ा निवासी महिपाल, सैथलिया निवासी संदीप और बोलेरो में सवार जिजोट निवासी जयलाल, बाबूलाल, गौरियां निवासी भागीरथ, व मंजू देवी लाम्बा निवासी मीरादेवी घायल हुए हैं।
पिकअप में भरे थे दूध के ड्रम
पिकअप में दूध के करीब दस ड्रम रखे हुए थे। फतेहपुर व आस-पास के गांवों से दूध लाया जा रहा था। हादसे के बाद सड़क पर दूध व खून की नदी सी बही। पिकअप में दो ही जने सवार थे।
दिखाई तत्परता, फिर भी नहीं बचा सके
बस स्टैण्ड पर काम के सिलसिले में सीकर आने वाले काफी लोग बस का इंतजार कर रहे थे। अचानक हुए हादसे के बाद सभी लोग वाहनों में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन नौ जनों को बचा नहीं सके। किसी ने मौके पर तो किसी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें