मंगलवार, 7 जुलाई 2015

बालोतरा पी जी महाविद्यालय मंे रिक्त हैं शिक्षको के पद



कैसे करे उच्च शिक्षा का अध्ययनबालोतरा  पी जी महाविद्यालय मंे रिक्त हैं शिक्षको के पद
ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा । उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकिय छात्र महाविद्यालय में

प्राचार्य, उप प्राचार्य सहित कला संकाय के तमाम व्याख्याताओ के पद रिक्त

पड़े है। जिले के दूसरे सबसे बड़े महाविद्यालय में शिक्षको के पद रिक्त

होने से उपखंड के हजारो छा़त्रो का भविष्य अंधकार में है। परेशान छात्र

आज आंदोलन पर उतर आये। महाविद्यालय में शिक्षको के रिक्त पदो को भरने की

मांग को लेकर छात्रों ने महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने

धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रो ने बताया कि राजनेतिक

द्धेषता के चलते बालोतरा के महाविद्यालय में शिक्षको के पदो को नही भरा

जा रहा है। छात्रो ने बताया कि कला संकाय में तो सभी पद रिक्त हो गये है,

जिससे छात्रो की पढाई राम भरोसे हो गई है। छात्रो ने बाद में कार्यवाहक

प्राचार्य को शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। छात्रो ने बताया कि

रिक्त पदो को शीघ्र नही भरा गया तो उन्हे आंदोलन पर उतरना पड़ेगा।







-------------------

पंचायत समिति की बैठक आयोजित

बालोतरा। नव गठित समदड़ी पंचायत समिति की पहली बैठक आज समिति के सभागार

में आयोजित हुई। बैठक में सांसद सोनाराम चौधरी, सिवाना विधायक हमरसिंह

भायल, प्रधान पिंकी देवी सहित पंचायत समिति सदस्यो ने भाग लिया। बैठक क

दोरान जन प्रतिनिधियो ने सांसद को समदड़ी क्षेत्र में पेयजल किल्लम ओर

अस्पतालो में चिकित्सको की कमी सहित अन्य समस्याओ से अवगत करवाते हुये

उनके निवारण की मांग की। सांसद ने समस्याओ का त्वरित निस्तारण करवाने का

आश्वाश्न दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें