मंगलवार, 7 जुलाई 2015

नई दिल्ली।बस में करंट लगने से 15 लोगों की मौत पर राजस्थान सरकार को नोटिस



नई दिल्ली।बस में करंट लगने से 15 लोगों की मौत पर राजस्थान सरकार को नोटिस


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के टोंक जिले में एक बस पर बिजली का तार गिरने से 15 लोगों की मौत और 31 के घायल होने पर राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है।

आयोग ने इस घटना के बारे में मीडिया में आई रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को चार सप्ताह में नोटिस का जवाब देने को कहा है।

रिपोर्टों के अनुसार गत 12 जून को टोंक जिले में बारात की एक बस पर हाई वोल्टेज तार गिर गया जिससे पूरी बस में करंट प्रवाहित हो गया और उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई तथा 31 घायल हो गए।

बस में करीब 50 यात्री सवार थे। आयोग ने कहा है कि हाई वोल्टेज और दूसरी बिजली लाइनों के कारण दुर्घटना रोकना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

इस घटना से कई लोगों की जान गई है और कई घायल हुए हैं। यह मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मामला है। सरकार चार सप्ताह में घटना के बारे में विस्तार से रिपोर्ट दे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें