अजमेर एसपी मंथली प्रकरण 16 में से 12 गवाह पलटे
अजमेर एसपी मंथली प्रकरण में भ्रष्टाचार निरोधक मामलात की अदालत में शनिवार दो और गवाह अपने बयान से पलट गए। अभियोजन पक्ष के वकील विशेष लोक अभियोजक एस. पी. शर्मा के अनुसार पुष्कर में हैडकांस्टेबल के पद पर कार्यरत रहे गोरधनलाल तथा तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के गनमैन के पद पर कार्यरत रहा राकेश कुमार अपने पूर्व के दिए बयानों से पलट गए।
अदालत ने उन्हें पक्षद्रोही घोषित किया है। अदालत का समय पूरा होने के कारण एक अन्य गवाह यशपाल के बयान नहीं लिए जा सके। उसे अगली पेशी के लिए पाबंद किया गया। प्रकरण की सुनवाई अब 26 व 27 अगस्त को होगी। प्रकरण मंें अब तक 16 गवाहों के बयान हो चुके हैं इनमें से12 गवाह पक्षद्रोही हो चुके हैं।
अजमेर एसपी मंथली प्रकरण में भ्रष्टाचार निरोधक मामलात की अदालत में शनिवार दो और गवाह अपने बयान से पलट गए। अभियोजन पक्ष के वकील विशेष लोक अभियोजक एस. पी. शर्मा के अनुसार पुष्कर में हैडकांस्टेबल के पद पर कार्यरत रहे गोरधनलाल तथा तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के गनमैन के पद पर कार्यरत रहा राकेश कुमार अपने पूर्व के दिए बयानों से पलट गए।
अदालत ने उन्हें पक्षद्रोही घोषित किया है। अदालत का समय पूरा होने के कारण एक अन्य गवाह यशपाल के बयान नहीं लिए जा सके। उसे अगली पेशी के लिए पाबंद किया गया। प्रकरण की सुनवाई अब 26 व 27 अगस्त को होगी। प्रकरण मंें अब तक 16 गवाहों के बयान हो चुके हैं इनमें से12 गवाह पक्षद्रोही हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें