झुंझूनूं। जेल में पहुंचाया जा रहा था बंदी के लिए गांजा
झुंझूनूं। प्रदेश की जेलों की हाल सभी को मालूम हैं। धड़ल्ले से शराब, गांजा, अफीम बंदियों के लिए भेजा जाता हैं। लेकिन झुंझुनूं में आरएसी की सतर्कता से बंदी को की जाने वाले गांजे की तस्करी का प्लान फेल हो गया।
दरअसल जिला जेल में एक बंदी को उसके दो परिचित मिलने और सामान देने के लिए आए थे। आरएसी के जवान हेतमसिंह को रविप्रकाश और अनिल नाम के युवकों ने कपड़े धोने की साबुन दी और कहा कि यह बंदी विजय को दे दें। लेकिन हेतमसिंह को शक हुआ और उसने साबुन का पैकेट खोलकर देखा तो हक्का बक्का रहा गया। साबुन में छोटा गड्ढा बनाकर उसमें गांजे की पुडिय़ां छुपाकर रखी गई थी। जिस पर उसने दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया और मादक पदार्थ की तस्करी का मामला दर्ज करा दिया हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी हैं।
झुंझूनूं। प्रदेश की जेलों की हाल सभी को मालूम हैं। धड़ल्ले से शराब, गांजा, अफीम बंदियों के लिए भेजा जाता हैं। लेकिन झुंझुनूं में आरएसी की सतर्कता से बंदी को की जाने वाले गांजे की तस्करी का प्लान फेल हो गया।
दरअसल जिला जेल में एक बंदी को उसके दो परिचित मिलने और सामान देने के लिए आए थे। आरएसी के जवान हेतमसिंह को रविप्रकाश और अनिल नाम के युवकों ने कपड़े धोने की साबुन दी और कहा कि यह बंदी विजय को दे दें। लेकिन हेतमसिंह को शक हुआ और उसने साबुन का पैकेट खोलकर देखा तो हक्का बक्का रहा गया। साबुन में छोटा गड्ढा बनाकर उसमें गांजे की पुडिय़ां छुपाकर रखी गई थी। जिस पर उसने दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया और मादक पदार्थ की तस्करी का मामला दर्ज करा दिया हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें