भरतपुर। केवलादेव पहुंचे मानसून के दूत
भरतपुर। मानसून के दूत समझे जाने वाले ओपन विल स्टॉर्क ने भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में दस्तक दे दी है और ये मानसून के समय प्रजनन करते है । इनके आने से यह अनुमान लगाया जाता है कि जल्द ही बारिश दस्तक देगी।
कहां से आते हैं यह पक्षी
बारिश के समय में 15 प्रजाति के परिंदे प्रजनन करते है जिसमें ओपन विल स्टॉर्क,पेंटेड स्टॉर्क और स्पूनविल आदि है । ओपन विल स्टॉर्क मानसून की बारिश से पूर्व ही दस्तक दे देते है इसलिए ये जून के प्रथम सप्ताह में ही घना में पहुंच जाते है।
ओपन विल स्टॉर्क दक्षिण भारत से आते है और घना में ब्रीडिंग करते है व नवम्बर,दिसंबर तक इनके बच्चे बड़े हो जाते है व इसके साथ ही इनकी रवानगी शुरू हो जाती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताविक इस बार कम बरसात की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन ओपन विल स्टॉर्क के आने के बाद जानकारों को लगता है कि इस बार बारिश समय से आएगी और खूब होगी ।
भरतपुर। मानसून के दूत समझे जाने वाले ओपन विल स्टॉर्क ने भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में दस्तक दे दी है और ये मानसून के समय प्रजनन करते है । इनके आने से यह अनुमान लगाया जाता है कि जल्द ही बारिश दस्तक देगी।
कहां से आते हैं यह पक्षी
बारिश के समय में 15 प्रजाति के परिंदे प्रजनन करते है जिसमें ओपन विल स्टॉर्क,पेंटेड स्टॉर्क और स्पूनविल आदि है । ओपन विल स्टॉर्क मानसून की बारिश से पूर्व ही दस्तक दे देते है इसलिए ये जून के प्रथम सप्ताह में ही घना में पहुंच जाते है।
ओपन विल स्टॉर्क दक्षिण भारत से आते है और घना में ब्रीडिंग करते है व नवम्बर,दिसंबर तक इनके बच्चे बड़े हो जाते है व इसके साथ ही इनकी रवानगी शुरू हो जाती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताविक इस बार कम बरसात की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन ओपन विल स्टॉर्क के आने के बाद जानकारों को लगता है कि इस बार बारिश समय से आएगी और खूब होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें