सोमवार, 8 जून 2015

भरतपुर। केवलादेव पहुंचे मानसून के दूत

भरतपुर। केवलादेव पहुंचे मानसून के दूत



भरतपुर। मानसून के दूत समझे जाने वाले ओपन विल स्टॉर्क ने भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में दस्तक दे दी है और ये मानसून के समय प्रजनन करते है । इनके आने से यह अनुमान लगाया जाता है कि जल्द ही बारिश दस्तक देगी।

monsoon-messenger-arrived-at-keoladev-national-park-64256

कहां से आते हैं यह पक्षी
बारिश के समय में 15 प्रजाति के परिंदे प्रजनन करते है जिसमें ओपन विल स्टॉर्क,पेंटेड स्टॉर्क और स्पूनविल आदि है । ओपन विल स्टॉर्क मानसून की बारिश से पूर्व ही दस्तक दे देते है इसलिए ये जून के प्रथम सप्ताह में ही घना में पहुंच जाते है।

Keoladev national park images by first india news channel

ओपन विल स्टॉर्क दक्षिण भारत से आते है और घना में ब्रीडिंग करते है व नवम्बर,दिसंबर तक इनके बच्चे बड़े हो जाते है व इसके साथ ही इनकी रवानगी शुरू हो जाती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताविक इस बार कम बरसात की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन ओपन विल स्टॉर्क के आने के बाद जानकारों को लगता है कि इस बार बारिश समय से आएगी और खूब होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें