बाड़मेर। फंदे से झूली विवाहिता ,दहेद हत्या का मामला दर्ज
विवाह के समय उन्होंने अपने सामथ्र्य के अनुसार दहेज दिया, लेकिन ससुराल वाले उसे और दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे।शनिवार को टीमों देवी के ससुराल वालों ने मिलकर उसे मारकर लटका दिया। रविवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द किया।टीमों के छह माह की एक बच्ची है। चूंकि विवाह को ढाई वर्ष ही हुए हैं, इसलिए मामले की जांच उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर को सौंपी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें