टांके में गिरने से विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
सांचौर सांचौर. चितलवाना थाना क्षेत्र के केरिया गांव में गुरुवार देर शाम विवाहिता की टांके में गिरने से मौत हो गई।
थानाधिकारी गंगाराम चौधरी ने बताया कि पवन देवी (22) की शादी करीब चार साल पहले हेमाराम प्रजापत निवासी केरिया के साथ हुई थी। गुरुवार शाम घरेलू कलह की वजह से पवन मकान में बने टांके में गिर गई। उसकी सास के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर वहां पहुंचे और पवन को टांके से बाहर निकालकर गांव के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रात करीब दस बजे शव सांचौर के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक सुनील के पंवार व उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शुक्रवार दोपहर बारह बजे तक भी शव का पोस्टपार्टम नहीं हो पाया था। इधर, विवाहिता के पीहर पक्ष ने हत्या कर शव टांके में डालने की आशंका जताई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें