शुक्रवार, 5 जून 2015

पेशी पर आया बंदी चकमा देकर भागा

पेशी पर आया बंदी चकमा देकर भागा


वैर (भरतपुर). वैर न्यायालय में हरियाणा की भोडसी जेल से शुक्रवार सुबह नौ बजे पेशी पर लेकर आया एक बंदी हरियाणा के चालानी गार्ड को चमका देकर भाग गया। बंदी दुष्कर्म व अपहरण के मामले में आरोपित था। घटना के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी कराई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

भोडसी जेल से बंदी मोनू पुत्र बाबूलाल निवासी जग्गोपुर थाना सोहना जिला गुडगांव को वैर कोर्ट में चार चालानी गार्ड पेशी पर लेकर आए थे। चालानी गार्ड बंदी को लेकर सुबह अभिभाषक कक्ष में बैठ गए। झपकी लगने पर बंदी चालानी गार्डों को चकमा देकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि बंदी की हथकढ़ी खुली हुई थी और चालानी गार्ड कक्ष में चल रहे कूलर की हवा में बैठे हुए थे, जिससे उन्हें झपकी लग गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें