जयपुर। शिक्षा विभाग में डार्क जोन कहे जाने वाले 10 प्रतिबंधित जिलों से वर्षों से तबादले का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों को इस बार भी निराशा हाथ लगेगी। विभाग ने तय किया है कि इन जिलों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किए जाएंगे।
वहीं द्वितीय और प्रथम श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के लिए विभाग स्तर पर समीक्षा की जा रही है। इसके बाद ही तय किया जाएगा कि उनके तबादलों के लिए क्या मापदंड रखे जाएंगे।
हालांकि, इनमें 10 साल से अधिक ठहराव वाले शिक्षकों पर विचार किया जा सकता है। विभाग ने अब तक यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि प्रदेश में अन्य जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले होंगे या नहीं।
गौरतलब है कि बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जालौर, सिरोही, बारा, राजसमंद, प्रतापगढ़ और झालावाड़ से शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें