जयपुर| कहां है सीपी जोशी? पीसीसी गलियारों औऱ कांग्रेस नेताओं की जुबां पर यही चर्चाएं
जयपुर| कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी आजकल कहां है....आखिर क्यों उन्होंने राजस्थान से पार्टी की राजनीति से दूरी बना रखी है....ये सवाल पीसीसी गलियारों और कांग्रेस नेताओं की जुबां पर है| दरअसल जब से पीसीसी चीफ सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस की कमान क्या सौंपी गई है.. तब से राजस्थान की सक्रीय सियासत से सीपी ने खुद को दूर कर लिया|
जयपुर| कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी आजकल कहां है....आखिर क्यों उन्होंने राजस्थान से पार्टी की राजनीति से दूरी बना रखी है....ये सवाल पीसीसी गलियारों और कांग्रेस नेताओं की जुबां पर है| दरअसल जब से पीसीसी चीफ सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस की कमान क्या सौंपी गई है.. तब से राजस्थान की सक्रीय सियासत से सीपी ने खुद को दूर कर लिया|
जानकारों की माने तो अशोक गहलोत के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद सीपी को पूरी उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें एक बार फिर से सूबे की कमान सौंपेगी, लेकिन आलाकमान ने पायलट को पीसीसी चीफ बना दिया| ऐसे में खफा सीपी ने दिल्ली में डेरा डालते हुए प्रभारी राज्यों के काम में खुद को मशगूल कर दिया है|पायलट के पीसीसी चीफ बनने के बाद अभी तक एक बार भी सीपी पीसीसी दफ्तर में नहीं आए हैं और ना ही पार्टी की किसी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं| हालांकि अपने नेताओं से सीपी जोशी फोन पर बराबर सम्पर्क बनाए हुए ऱखते हैं, लेकिन अनुभवी और कद्दावर नेता की प्रदेश कांग्रेस से बेरुखी अपने आप में बहुत कुछ बयां कर जाती है| अब देखना है कि सीपी जोशी का राजस्थान कांग्रेस बना हुआ मोहभंग कब दूर होता है, लेकिन इतना जरुर है कि बड़े नेता की दूरी से बतौर विपक्ष पार्टी को बहुत नुकसान हो रहा है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें